Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2025, 11:15 AM (IST)
iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी है। Apple कंपनी ने हाल ही में सितंबर में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को पेश किया था। वहीं, अब आईफोन 18 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी iPhone 18 सीरीज के तहत आने वाले iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max फोन को ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ला सकती है। यह डिजाइन Nothing के ट्रांसपेरेंट फोन जैसा हो सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: iPhone Air 2 की इमेज आई सामने, डिजाइन के साथ कैमरा डिटेल हुई लीक
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के बैक पैनल डिजाइन की जानकारी दी है। टिप्सटर के मुताबिक, Apple कंपनी आईफोन 18 प्रो मॉडल्स के लिए UK स्टार्टअप Nothing के ट्रांसपेरेंट डिजाइन को अपना सकती है। ऐसे में ये दोनों ही प्रो मॉडल ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन के साथ दस्तक दे सकते हैं। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। यदि यह लीक सच साबित हो जाती है तो नथिंग फोन पर मार्केट में जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। और पढें: डुअल रियर कैमरा के साथ एंट्री मारेगा iPhone 18 Air! फीचर्स-डिजाइन हुआ लीक
लीक की बात करें, तो आईफोन 18 प्रो में 6.26 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, आईफोन 18 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही फोन Apple A20 चिप से लैस हो सकते हैं। साथ ही लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें Vapour Chamber सिस्टम दिया जाएगा। और पढें: iPhone 18 Pro डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स सब लीक, 2026 लॉन्च से पहले यहां जानें डिटेल्स
इसके अलावा, कुछ समय पहले ही लीक में सामने आया था कि इस बार कंपनी ने iPhone 18 Pro सीरीज के लिए नए कलर ऑप्शन पेश कर सकती है, जिसमें Burgundy, Coffee और Purple कलर ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। हर साल की तरह ही कंपनी अगले साल भी आईफोन 1 सीज को सितंबर महीने में पेश कर सकती है। हालांकि, iPhone 18 व iPhone 18e को लेकर कहा जा रहा है कि इसे साल 2027 मार्च महीने में पेश किया जा सकता है।