comscore

iPhone 17 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी हुई लीक, iPhone 17 Pro Max फैन्स हो जाएंगे खुश

IPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की बैटरी कैपेसिटी लॉन्च से कुछ घंटों पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। आईफोन 17 प्रो मैक्स यूजर्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज।

Published By: Manisha | Published: Sep 09, 2025, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 सीरीज लॉन्च में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं। आज 9 सितंबर को Apple कंपनी Awe Dropping इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी मच-अवेटेड आईफोन 17 सीरीज से पर्दा उठा सकती है, जो कि काफी लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लॉन्च से कुछ घंटों पहले नए आईफोन मॉडल्स की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी सामने आई है। वहीं, इस साल iPhone 17 Pro Max खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक खुशी से झूमने वाले हैं। आइए जानते हैं क्यों? news और पढें: 48MP कैमरा और A19 चिप वाले iPhone 17 को इस दिवाली सस्ते में लाएं घर, मिल रहा 6000 का Discount

iPhone 17 Series Battery Size

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल के जरिए iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स के बैटरी साइज को रिवील किया है। लीक के मुताबिक, iPhone 17 मॉडल को कंपनी 3692mAh बैटरी क्षमता के साथ लाने वाली है। वहीं, iPhone 17 Air में 3149mAh की बैटरी मिल सकती है। iPhone 17 Pro में 4252mAh की बैटरी मौजूद होगी। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?


Phone 17 Pro Max Big Battery

टिप्सटर के पोस्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max में पहली बार 5088mAh की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, यह बैटरी साइज USA मार्केट के लिए है। चीनी मार्केट में इसे 4823mAh के साथ पेश किया जा सकता है।

Apple iPhone 17 Series launch

आज रात भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे Apple का यह मेगा Awe Dropping इवेंट शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश कर सकती है, जिसमें 4 मॉडल्स शामिल होंगे। लीक्स की मानें, तो इस साल कंपनी Plus वेरिएंट की जगह नया Air मॉडल लेकर आने वाली है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स शामिल हो सकते है। आईफोन 17 सीरीज के अलावा, आज के इवेंट में Apple Watch Series 11, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया जा सकत है।

FAQs

1. Apple Event 2025 कब है?

Apple Event 2025 आज 9 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है। कंपनी ने इस साल इस इवेंट को Awe Dropping नाम दिया है।

2. iPhone 17 सीरीज की सेल कब शुरू होगी?

लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।