
Apple सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 के कुछ जरूरी कंपोनेंट्स भारत पहुंच चुके हैं, जो जल्द ही ट्रायल प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। उम्मीद है कि iPhone 17 की सीरीज का मास प्रोडक्शन अगस्त 2025 से शुरू हो सकता है।
Apple ने भारत में सबसे पहले iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाया है। अब मीडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि Foxconn ने चीन से iPhone 17 के पार्ट्स मंगवाए हैं। इनमें iPhone 16 और पुराने iPhone 14 के कुछ कंपोनेंट्स भी शामिल हैं, क्योंकि इनकी भारत में अभी भी अच्छी मांग है। लेकिन iPhone 17 के कुछ खास हिस्सों को देखकर साफ लगता है कि जुलाई में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।
🚨Foxconn has started importing components from China to India for assembling the upcoming iPhone 17. pic.twitter.com/GbHnkzxltp
— Indian Infra Report (@Indianinfoguide) July 12, 2025
Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhone मॉडल लॉन्च करता है। इसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद है कि iPhone 17 भी सितंबर 2025 में पेश किया जाएगा। इसके लिए भारत और चीन दोनों जगह अगस्त से बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है। Apple का यह भी प्लान है कि iPhone 17 का बेस मॉडल भारत और चीन दोनों देशों में एक साथ बनाना शुरू किया जाए, जैसे उन्होंने iPhone 16 के साथ किया था।
Apple इस बार चार नए मॉडल लॉन्च कर सकता है…
इनमें iPhone 17 Air सबसे पतला iPhone होगा, जिसे iPhone 16 Plus के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा, जिससे इसकी डिजाइन और हल्की हो सकती है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। सभी चारों मॉडल्स में OLED डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट होगा, जिससे यूजर को स्मूद और बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
Apple अब भारत को iPhone मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़ी जगह बना रहा है। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण Apple ने चीन पर निर्भरता घटाई है और भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया है। भारत में iPhone बनाना सिर्फ यहां के मार्केट के लिए नहीं, बल्कि ग्लोबल डिमांड को भी पूरा करने के लिए किया जा रहा है। इस साल की शुरुआत में Apple ने iPhone 16 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू की थी और अब iPhone 17 भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। Apple की iPhone 17 सीरीज की तैयारी जोरों पर है। भारत अब केवल बड़ा बाजार नहीं, बल्कि बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर भी बनता जा रहा है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language