comscore

iPhone 17 को लेकर बड़ी खबर! भारत पहुंचे इसके पार्ट्स, अगस्त से शुरू हो सकता है मास प्रोडक्शन

IPhone 17 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत में इसके पार्ट्स पहुंच चुके हैं और जल्द ही ट्रायल प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त 2025 से भारत में इसकी बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 15, 2025, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

Apple सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैएक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 के कुछ जरूरी कंपोनेंट्स भारत पहुंच चुके हैं, जो जल्द ही ट्रायल प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगेउम्मीद है कि iPhone 17 की सीरीज का मास प्रोडक्शन अगस्त 2025 से शुरू हो सकता है। news और पढें: Flipkart Big Billion Days 2025: iPhones की 5 इन डील्स पर होगी सबकी निगाहें, Out of Stock होने से पहले ऐसे लपकें

भारत में बनेगा iPhone 17

Apple ने भारत में सबसे पहले iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाया है। अब मीडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि Foxconn ने चीन से iPhone 17 के पार्ट्स मंगवाए हैंइनमें iPhone 16 और पुराने iPhone 14 के कुछ कंपोनेंट्स भी शामिल हैं, क्योंकि इनकी भारत में अभी भी अच्छी मांग हैलेकिन iPhone 17 के कुछ खास हिस्सों को देखकर साफ लगता है कि जुलाई में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो सकता है news और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर

अगस्त से बड़े स्तर पर निर्माण की उम्मीद

Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhone मॉडल लॉन्च करता हैइसी पैटर्न को देखते हुए उम्मीद है कि iPhone 17 भी सितंबर 2025 में पेश किया जाएगाइसके लिए भारत और चीन दोनों जगह अगस्त से बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती हैApple का यह भी प्लान है कि iPhone 17 का बेस मॉडल भारत और चीन दोनों देशों में एक साथ बनाना शुरू किया जाए, जैसे उन्होंने iPhone 16 के साथ किया था

क्या होगा नया iPhone 17 में?

Apple इस बार चार नए मॉडल लॉन्च कर सकता है

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max
  • iPhone 17 Air

इनमें iPhone 17 Air सबसे पतला iPhone होगा, जिसे iPhone 16 Plus के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगामाना जा रहा है कि इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा, जिससे इसकी डिजाइन और हल्की हो सकती हैiPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता हैसभी चारों मॉडल्स में OLED डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट होगा, जिससे यूजर को स्मूद और बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा

भारत की भूमिका बढ़ रही है

Apple अब भारत को iPhone मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़ी जगह बना रहा हैअमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण Apple ने चीन पर निर्भरता घटाई है और भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया हैभारत में iPhone बनाना सिर्फ यहां के मार्केट के लिए नहीं, बल्कि ग्लोबल डिमांड को भी पूरा करने के लिए किया जा रहा है। इस साल की शुरुआत में Apple ने iPhone 16 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू की थी और अब iPhone 17 भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है Apple की iPhone 17 सीरीज की तैयारी जोरों पर हैभारत अब केवल बड़ा बाजार नहीं, बल्कि बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर भी बनता जा रहा है