12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के फीचर्स-कीमत सब लीक

IPhone 17 Series: आईफोन 17 सीरीज के फीचर्स, डिजाइन और कीमत से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 18, 2025, 01:54 PM IST

iphone-17-pro-6

Apple iPhone 17 सीरीज का फैन्स द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी इस साल आईफोन 17 सीरीज को सितंबर महीने में पेश कर सकती है। सीरीज लॉन्च से पहले इस सीरीज में शामिल आईफोन मॉडल्स से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स को लेकर आ सकती है। आपकी सहुलियत को देखते हुए हमने इस सीरीज से जुड़ी लीक्स का एक राउंडअप तैयार किया है, जिसमें सभी मॉडल्स की कीमत व फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

iPhone 17 Series: कीमत

लीक कीमत की बात करें, तो कहा जा रहा है कि iPhone 17 की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होने वाली है। पिछले साल कंपनी ने 79,900 रुपये में iPhone 16 सीरीज की शुरुआत की थी।

डिजाइन

लीक्स की मानें, तो इस साल Apple कंपनी iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में Aluminum फ्रेम्स दे सकती है, जिसमें iPhone 17 Pro व iPhone 17 Pro Max भी शामिल होंगे। आपको बता दें, इससे पहले कंपनी अपने प्रो मॉडल्स को Titanium फिनिश के साथ पेश कर चुकी है, जिसमें iPhone 15 Pro व iPhone 15 Pro Max भी शामिल है।

वायरलेस चार्जिंग

Apple कंपनी iPhone 17 सीरीज मॉडल्स के लिए इस साल अपनी MagSafe चार्जिंग क्षमता को अपग्रेड करने वाली है। लीक्स की मानें, तो इस साल कंपनी दो नए MagSafe चार्जर लेकर आएगी, जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ Qi 2.2 standard सपोर्ट के साथ आएगा। इन चार्जर की केवल 1 मीटर व 2 मीटर लंबी हो सकती है।

कैमरा मॉड्यूल

इस साल कंपनी अपने iPhone 17 Pro मॉडल्स में नया कैमरा बार दे सकती है, जो कि वर्टिकली नहीं बल्कि हॉरिजॉन्टली स्थित होगा। यह देखने में Google Pixel फोन के कैमरा मॉड्यूल जैसा हो सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी कैमरा मॉड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं करने वाली है। यह डिजाइन पिछले मॉडल्स जैसा ही होगा। सेल्फी कैमरा की बात करें, तो कंपनी इस साल फ्रंट में बड़ा अपडेट ला सकती है। इस साल 12MP फ्रंट कैमरा की जगह 24MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है।

TRENDING NOW

प्रोसेसर

iPhone 17 लाइनअप में स्टैंडर्ड मॉडल्स के लिए कंपनी A18 Bionic चिप दे सकती है। वहीं, हाई-एंड मॉडल में नया A19 Bionic चिप मिल सकती है। बेस मॉडल में 8GB RAM मिल सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट्स को 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language