comscore

iPhone 17 Air की लॉन्च डेट आई सामने! कीमत और सभी फीचर्स लीक

IPhone 17 Air भारत में 8 या फिर 9 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च डेट के अलावा, फोन की कीमत भारतीय कीमत और फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 20, 2025, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 Air सितंबर में दस्तक देने वाला है। यह iPhone 17 सीरीज का एक नया सदस्य होने वाला है, जिसे पहली बार लॉन्च किया जाएगा। आईफोन 17 एयर के अलावा सीरीज में हमेशा की तरह आने वाले iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max मॉडल्स लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। यहां जाने डिटेल्स। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

iPhone 17 Air Price In India And Launch Date

टिप्सटर Mark Gurman ने iPhone 17 से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो कंपनी इस साल iPhone 17 सीरीज के तहत iPhone 17 Air को भी लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने लॉन्च डेट और कीमत से भी पर्दा उठाया है। लीक के मुताबिक, यह सीरीज 8 या फिर 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। इतना ही नहीं, टिप्सटर ने आईफोन 17 एयर की कीमत भी ऑनलाइन लीक की है। लीक के मुताबिक, यह फोन भारतीय मार्केट में 99,900 रुपये में दस्तक दे सकता है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

iPhone 17 Air Leak Specifications

-6.9 इंच LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले

-Apple 19 प्रोसेसर

-8GB RAM व 128GB स्टोरेज

-48MP का कैमरा

-24MP का फ्रंट कैमरा

-2800mAh बैटरी

लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो iPhone 17 Air में 6.9 इंच LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Apple 19 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट्स के तौर पर मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले 12MP कैमरा का अपग्रेड होगा। फोन की बैटरी 2800mAh की हो सकती है। कंपनी फोन को Black, Silver, Gold और Blue कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।