
iPhone 16 सीरीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज से जुड़ी बड़ी ही खास बात सामने आई है। लीक की मानें, तो साल 2024 में आने वाली आईफोन 16 सीरीज में Apple कंपनी 4 नहीं बल्कि 5 मॉडल्स लॉन्च करेगी। जी हां, लीक की मानें तो इस साल कंपनी दो नए iPhone 16 SE मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक प्लस मॉडल शामिल होगा। इस तरह इस साल सीरीज में iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स पेश हो सकते हैं। लीक में इन नए मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील की गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Majin Bu टिप्सटर ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए iPhone 16 सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो कंपन 2024 में iPhone 16 सीरीज के तहत 4 नहीं बल्कि 5 आईफोन मॉडल्स को लॉन्च करेगी। इसमें iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल होंगे। पोस्ट में टिप्सटर ने इन सभी आईफोन की झलक भी पेश की है।
I recently came into possession of a table that appears to illustrate that the iPhone 16 lineup will merge with the SE lineup. Based on what is reported in this image of which I have no information on the source, it seems that Apple is working on an iPhone 16 SE, a 16 Plus SE… pic.twitter.com/4ng2oU86ew
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 12, 2024
लीक रेंडर्स पर नजर डालें, तो iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के बैक पैनल पर कैप्सूल के आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, आईफोन 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। वहीं, प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहे हैं।
जैस कि हमने बताया टिप्सटर ने इन मॉडल्स के कुछ फीचर्स और कीमत भी लीक कर दी है। फीचरस की बात करें, तो आईफोन 16 एसई में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसके अलावा, प्लस एसई मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा। दोनों ही फोन Dynamic Island फीचर के साथ आ सकते हैं।
iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।
लीक कीमत की बात करें, तो iPhone 16 SE मॉडल को $699 (लगभग 58,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। यह दाम फोन के 128GB स्टोरेज का होगा। इसके अलावा, iPhone 16 SE Plus फोन के 256GB स्टोरेज मॉडल को $799 (लगभग 66,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 के 256GB मॉडल की कीमत $699 (लगभग 58,000 रुपये) होगी। iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज की कीमत $999 (लगभग 83,000 रुपये) होगी। Phone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज मॉडल को $1099 (लगभग 91,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language