06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 5 मॉडल्स! स्पेसिफिकेशन और कीमत हुई लीक

IPhone 16 सीरीज में इस साल 4 नहीं बल्कि 5 आईफोन मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। Apple कंपनी सीरीज के तहत दो नए iPhone 16 SE मॉडल्स पेश कर सकती है, जिसमें iPhone 16 Plus SE मॉडल भी शामिल होगा। लीक में सीरीज के फीचर्स और कीमत भी हुई लीक।

Published By: Manisha

Published: Feb 18, 2024, 09:30 AM IST

iphone 16

Story Highlights

  • iPhone 16 सीरीज में लॉन्च हो सकते हैं 5 मॉडल्स
  • दो नए iPhone 16 SE मॉडल्स दे सकते हैं दस्तक
  • iPhone 16 सीरीज के फीचर्स और कीमत हुए लीक

iPhone 16 सीरीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज से जुड़ी बड़ी ही खास बात सामने आई है। लीक की मानें, तो साल 2024 में आने वाली आईफोन 16 सीरीज में Apple कंपनी 4 नहीं बल्कि 5 मॉडल्स लॉन्च करेगी। जी हां, लीक की मानें तो इस साल कंपनी दो नए iPhone 16 SE मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक प्लस मॉडल शामिल होगा। इस तरह इस साल सीरीज में iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स पेश हो सकते हैं। लीक में इन नए मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील की गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Majin Bu टिप्सटर ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए iPhone 16 सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो कंपन 2024 में iPhone 16 सीरीज के तहत 4 नहीं बल्कि 5 आईफोन मॉडल्स को लॉन्च करेगी। इसमें iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल होंगे। पोस्ट में टिप्सटर ने इन सभी आईफोन की झलक भी पेश की है।


लीक रेंडर्स पर नजर डालें, तो iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के बैक पैनल पर कैप्सूल के आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, आईफोन 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। वहीं, प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहे हैं।

iPhone 16 सीरीज के लीक फीचर्स

जैस कि हमने बताया टिप्सटर ने इन मॉडल्स के कुछ फीचर्स और कीमत भी लीक कर दी है। फीचरस की बात करें, तो आईफोन 16 एसई में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसके अलावा, प्लस एसई मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा। दोनों ही फोन Dynamic Island फीचर के साथ आ सकते हैं।

iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।

TRENDING NOW

iPhone 16 सीरीज की लीक कीमत

लीक कीमत की बात करें, तो iPhone 16 SE मॉडल को $699 (लगभग 58,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। यह दाम फोन के 128GB स्टोरेज का होगा। इसके अलावा, iPhone 16 SE Plus फोन के 256GB स्टोरेज मॉडल को $799 (लगभग 66,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 के 256GB मॉडल की कीमत $699 (लगभग 58,000 रुपये) होगी। iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज की कीमत $999 (लगभग 83,000 रुपये) होगी। Phone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज मॉडल को $1099 (लगभग 91,000 रुपये) में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language