comscore

iPhone 16 सीरीज डमी यूनिट्स ऑनलाइन लीक, देखने को मिली पहली झलक

IPhone 16 सीरीज की लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनसे 16 सीरीज में आने वाले आईफोन्स को देखा जा सकता है। हालांकि, इन तस्वीरों से फोन्स के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2024, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 16 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली है
  • अपकमिंग सीरीज से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं
  • आईफोन 16 सीरीज की कई इमेज भी सामने आई हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 सीरीज पिछले कई महीनों से लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप में आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) को जोड़ा जा सकता है। इन सभी से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनकी फोटोज भी लीक हो चुकी हैं। अब कुछ डमी यूनिट्स सामने आए हैं। इनसे अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन्स का डिजाइन रिवील हुआ है। news और पढें: Apple के iPhone 17 और MacBook Air अब मिलेंगे सस्ते, शुरू हुआ हॉलिडे सीजन ऑफर

मिलेगा नया कैमरा मॉड्यूल

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Sonny Dickson नाम के ट्विटर यूजर ने आईफोन 16 सीरीज के डमी से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनको देखने से पता चला है कि इस बार iPhone 16 और iPhone 16 Plus डायगोनल की जगह वर्टिकल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। लाइनअप के सभी आईफोन में एक्शन बटन दिया जाएगा, जो वर्तमान में केवल आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) के प्रो मॉडल में मिलता है। इसके अलावा, डिवाइसेज के राइट साइड में कैप्चर बटन भी मिलेगा। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

डमी यूनिट्स की फोटो देखने से पता चला है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का साइज बेस मॉडल आईफोन 16 व 16 प्लस से बड़ा है। हालांकि, अभी तक हैंडसेट के डायमेंशन का पता नहीं चला है। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

हाल ही सामने आई लीक्स के अनुसार, अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में अपग्रेडेड प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट्स में हाई रेजलूशन वाला 48MP का कैमरा और दमदार बैटरी दी जा सकती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन्स में ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत और कब होगी लॉन्च

अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल (Apple) ने अभी तक आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप की शुरुआती कीमत 80 से 85 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

iPhone 15 की डिटेल

बता दें कि एप्पल ने आईफोन 15 को पिछले साल लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में A16 Bionic चिप दी गई है। इस फोन में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।