comscore

iPhone 15 का USB Type C केबल लीक, 100W फास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट

IPhone 15 का USB Type C डेटा केबल लीक हो गया है। एप्पल की यह पहली सीरीज होगी, जो ग्लोबली USB Type C डेटा केबल के साथ आएगी। इससे पहले एप्पल के iPhones लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते थे, जो फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 21, 2023, 02:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 का USB Type C डेटा केबल की जानकारी लीक हुई है।
  • एप्पल की यह iPhone 15 Series सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी।
  • इसमें 40Gbps तक की स्पीड में डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 15 की चार्जिंग फीचर के बाद अब इसका USB Type C डेटा केबल लीक हुआ है। इस साल एप्पल अपनी अपकमिंग सीरीज को Type C चार्जिंग पोर्ट देने वाला है। पिछले दिनों लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज में 35W फास्ट चार्जिंग वाला थंडरबोल्ट पोर्ट मिलेगा, जिसे आम तौर पर लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका डेटा केबल लीक हुआ है, जिसे एप्पल अपने MacBook में इस्तेमाल किया है। चीनी वेबसाइट ने एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 Series के USB Type C डेटा केबल की तस्वीरें शेयर की है। ये डेटा केबल अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आ सकते हैं। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

iPhone 15 Series के इस USB Type C डेटा केबल की तस्वीर @majinBuOfficial ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। ithome वेबसाइट के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 15 सीरीज का यह डेटा केबल MacBook में इस्तेमाल होने वाले डेटा केबल की तरह ही होगा। MacBook का डेटा केबल केवल एक ही व्हाइट कलर में आता है, लेकिन iPhone 15 सीरीज का डेटा केबल अलग-अलग कलर में आ सकता है। इसे यैलो, ग्रीन, ब्लू, पर्पल, पिंक आदि कलर में पेश किया जा सकता है। news और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम

100W चार्जिंग का सपोर्ट

iPhone 15 के इस USB Type-C डेटा केबल के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। पिछली लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह थंडरबोल्ट फीचर के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस केबल के जरिए 40Gbps तक की स्पीड में डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा यह डेटा केबल 100W तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट कर सकता है। नई iPhone 15 सीरीज के साथ एप्पल नया MagSafe चार्जर भी लॉन्च कर सकता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और एक्सीडेंटल डिसकनेक्शन से डिवाइस को सुरक्षित कर सकता है।

Apple iPhone 15 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल की यह अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज USB Type C चार्जिंग फीचर के अलावा कई और बदलाव के साथ आ सकती है। इसके कैमरे फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है। साथ ही, ये सभी डिवाइसेज डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले नॉच और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करेंगे।