13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 Series लॉन्च के बाद कंपनी ने बंद किए ये फोन्स, वेबसाइट से हुए गायब

IPhone 15 Series लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स को कई धामकेदार फीचर्स के साथ पेश किया है। लॉन्च के बाद एप्पल ने अपने कुछ मॉडल्स को बंद कर दिया है। इनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 13, 2023, 08:58 AM IST

Apple iPhone 14 Pro Max

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज में कंपनी ने चार फोन लॉन्च किए हैं।
  • नई सीरीज लॉन्च के साथ ऑफिशियल वेबसाइट से कई मॉडल्स को हटा दिया गया है।
  • कल हुए इवेंट में iOS 17 समेत कई प्रोडक्ट से पर्दा उठा।

iPhone 15 Series लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने कई मॉडल्स को बंद कर दिया है। कल हुए Apple इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट से पर्दा उठाया है। आईफोन 15 सीरीज के साथ Watch 9 Series, Watch Ultra 2 और Watch SE भी लॉन्च की है। इतना ही नहीं, कंपनी ने iOS 17, WatchOS और iPasOS से भी पर्दा उठाया है। iPhone 15 Series में चार फोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इन्हें कई नए फीचर्स के साथ लाया है।

हर साल एप्पल अपने सबसे बड़े इवेंट में नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने के बाद पुराने कुछ मॉडल्स को बंद कर देता है। इस बार भी कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया है। आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के बाद आईफोन 14 सीरीज के दो मॉडल्स के साथ-साथ अन्य सीरीज के फोन्स को भी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है। आइये, जानते हैं।

iPhone 15 लॉन्च के बाद वेबसाइट से गायब हुए ये मॉडल

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone लिस्टिंग से iPhone 12 को हटा दिया गया है। जब आप वेबसाइट पर आईफोन की कैटेगरी पर क्लिक करेंगे तो आपको iPhone 15 Pro, iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone SE लिस्ट दिखेंगे। आईफोन 14 पर क्लिक करते ही आपको केवल दो मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, iPhone 13 के बाद कंपनी ने सीधा iPhone SE को लिस्ट किया है। आईफोन 12 लिस्टिंग को भी हटा दिया गया है।

इसके अलावा, आईफोन 13 सीरीज के तहत यूजर्स को केवल आईफोन 13 खरीदने का ही ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही, जब आप गूगल पर iPhone 14 Pro या प्रो मैक्स के लिए सर्च करेंगे तो फोन की लिस्टिंग तो दिखाई देगी, लेकिन उस पर क्लिक करते ही आप सीधा आईफोन 15 प्रो के ऑफिशियल पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी ने iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13 Mini और iPhone 12 को अपनी वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि ये फोन्स बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ये अभी भी मिल रहे हैं।

TRENDING NOW

पिछले साल बंद हुए थे ये फोन

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कंपनी ने नई सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने मॉडल बंद कर दिए हों। इससे पहले भी पिछले साल iPhone 14 Series लॉन्च होने के बाद iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12 Mini और iPhone 11 को बंद कर दिया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language