04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 का जबरदस्त क्रेज, दुबई से दिल्ली तक Apple Store के बाहर घंटों लाइन में लगे लोग

Apple iPhone 15 Series के लिए दुबई से लेकर दिल्ली तक क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग घंटों नई आईफोन 15 खरीदने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में दिखे।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 22, 2023, 04:21 PM IST

Apple is giving a new facility to app developers.

Story Highlights

  • iPhone 15 सीरीज की बिक्री आज से शुरू हो गई है।
  • एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली हैं।
  • दुबई से लेकर दिल्ली तक नए iPhone के लिए घंटो लोग लाइन में लगे रहे।

iPhone 15 Series की बिक्री आज से भारत समेत 40 देशों में शुरू हो गई है। दुनियाभर में एप्पल की इस सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है। दुबई से लेकर दिल्ली तक नई आईफोन सीरीज खरीदने के लिए लोग Apple Store पर घंटों लंबी लाइन में लगे दिखाई दिए। इस साल अप्रैल में एप्पल ने दो फिजिकल एप्पल स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले हैं। इन दोनों एप्पल स्टोर पर भी लोग तड़के सुबह से नए iPhone के लिए लाइन लगाकर खड़े दिखे। BKC मुंबई और साकेत दिल्ली के एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

इन देशों में शुरू हुई सेल

Apple iPhone 15 Series को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। आज यानी 22 सितंबर से नई iPhone सीरीज को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत 40 देशों में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, मकाउ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम आदि में इसकी सेल 29 सितंबर से शुरू होगी। दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर पर बेंगलुरू, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों से आए ग्राहक लंबी कतारों में दिखे हैं।

BKC मुंबई के बाहर अहमदाबाद से आया एक ग्राहक 17 घंटे से लाइन में लगा था। ग्राहक ने बताया कि वो कल शाम 3 बजे से अपने पहले iPhone को खरीदने के लिए लाइन में लगा है। वहीं, बेंगलुरू से आए एक ग्राहक ने लंबे इंतजार के बाद iPhone 15 खरीदने के बाद कहा कि वो काफी खुश और उत्साहित हैं। भारत के अलावा दुबई, बीजिंग और शंघाई में भी एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली हैं।

TRENDING NOW

iPhone 15 Series

iPhone 15 Series में इस साल चार मॉडल- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हुए हैं। ये सभी फोन डायनैमिक आईलैंड वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। पिछले साल के मुकाबले नई आईफोन सीरीज के कई फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। एप्पल ने पहली बार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को टाइटैनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों फोन A17 Pro Bionic 3nm चिप के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन में पेरीस्कोप कैमरा फीचर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language