Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 24, 2025, 01:01 PM (IST)
iOS 27
Apple हर साल अपने iPhone यूजर्स के लिए नया iOS अपडेट जारी करता है और अब खबरें आ रही हैं कि iOS 27 साल 2026 में कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होगा। Bloomberg के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस बार अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में दो बड़ी चीजों पर खास फोकस कर रहा है, नए AI फीचर्स और बेहतर क्वालिटी परफॉर्मेंस। iOS 26 में यूजर्स ने कई दिक्कतों का सामना किया था जैसे ओवरहीटिंग, बैटरी ड्रेन, कीबोर्ड लैग, नेटवर्क इश्यू और बार-बार ऐप्स क्रैश होना। ऐसा माना जा रहा है कि Apple अब इन समस्याओं को प्राथमिकता से ठीक कर रहा है और iOS 27 को पहले से ज्यादा स्मूथ और फास्ट बनाने की कोशिश में जुटा है।
iOS 27 में सबसे बड़ा बदलाव नए AI और Apple Intelligence फीचर्स होंगे। Apple iPhone में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इनमें एक ऐसा AI मॉडल भी होगा जो खासतौर पर हेल्थ पर ध्यान देगा। इसे कंपनी अपने प्रीमियम Health+ प्लान में जोड़ सकती है। इसके साथ ही Apple एक टेक्स्ट-बेस्ड AI चैटबॉट ‘Veritas’ भी बना रहा है, जिसे अभी सिर्फ अंदर ही अंदर टेस्ट किया जा रहा है। यह नए और अपग्रेडेड Siri सिस्टम को टेस्ट करने का तरीका माना जा रहा है। हालांकि Apple इस चैटबॉट को अभी आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं करेगा, लेकिन उम्मीद है कि iOS 26.4 अपडेट में नया AI वाला Siri धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने लगेगा।
UI लेवल पर भी Apple बड़े बदलाव करने वाला है। पिछले साल WWDC 2025 में कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन एलिमेंट्स और नए UI रिफ्रेश के साथ iOS 26 पेश किया था। अब माना जा रहा है कि iOS 27 में इन विज़ुअल बदलावों को और बेहतर किया जाएगा ताकि iPhone यूजर इंटरफेस ज्यादा मॉडर्न, फ्रेश और इंटरेक्टिव लगे। Apple के इंजीनियर इस समय सिस्टम के हर हिस्से की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का, तेज और यूजर-फ्रेंडली बने। खास बात यह है कि यह अपडेट Apple के अफवाहों में चल रहे फोल्डेबल iPhone के लिए भी ऑप्टिमाइज किया जाएगा, जो 2026 में iPhone 18 Pro सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 27 की पहली झलक Apple जून 2026 में होने वाले WWDC इवेंट में दिखाएगा। इसके बाद जुलाई 2026 में डेवलपर्स के लिए इसका पहला बीटा वर्जन जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका फाइनल वर्जन सितंबर 2026 में लॉन्च होगा, उसी समय जब Apple iPhone Fold और iPhone 18 Pro सीरीज भी पेश करेगा।