Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2025, 10:29 AM (IST)
iOS 26 Release Date and Time in India: लंबे इंतजार के बाद आज फाइनली भारत में iOS 26 अपडेट रिलीज होने जा रहा है। इसे Apple कंपनी ने सबसे पहले Worldwide Developers Conference (WWDC) के दौरान पेश किया गया था। इसके अलावा, हाल ही में आयोजित ‘Awe Dropping’ इवेंट के दौरान कंपनी ने रिवील किया कि लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज के मॉडल्स iOS 26 के साथ दस्तक देंगे। हालांकि, इनकी सेल 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं, भारत में आज 15 सितंबर को नया ओएस रिलीज हो गया है। यहां जानें किन iPhones को मिलेगा नया अपडेट और कैसे करें इन्हें डाउनलोड। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
भारत में iOS 26 आज 15 सितंबर यानी सोमवार को रिलीज होने जा रहा है। फिलहाल, कंपनी ने ओएस रिलीज के समय को फिलहाल रिवील नहीं किया है। हालांकि, पुराने iOS रिलीज की बात करें, तो कंपनी इसे भारत में रात 10.30 बजे रोलआउट कर सकती है। और पढें: मात्र 89,999 में मिलेगा iPhone 16 Pro Max, 1 लाख रुपये वाले फोन पर सबसे बड़ा Discount
1. सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स को ओपन करें।
2. यहां आपको General tab पर जाना है, जहां Software Update का ऑप्शन मिलेगा।
3. यदि आपके आईफोन में लेटेस्ट अपडेट आया होगा, तो आपको Pending Updates में इसका ऑप्शन मिल जाएगा।
5. आपको बस Download पर क्लिक करके नए अपडेट को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा।
नए iOS 26 को इंस्टॉल करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें। अपडेट इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके डिवाइस में एक मजबूत नेटवर्क हो। इसके अलावा, आपका डिवाइस फुल चार्ज हो।
1. iPhone 17 Series
2. iPhone Air
3. iPhone 16e
4. iPhone 16 Series
5. iPhone 15 Series
6. iPhone 14 Series
7. iPhone SE (2022)
8. iPhone 13 Series
9. iPhone 12 Series
10. iPhone 11 Series
iOS 26 कई नए अपग्रेडेड फीचर्स से लैस है। इसमें नया Liquid Glass UI मौजूद होगा, जो कि आपके आईफोन विजुअल एक्सपीरियंस को बदलने वाला है। इसके अलावा, इस ओएस के साथ आईफोन में Apple Intelligence Suite एक्सपेंड होगा, जिसमें Live Translation व Call Screening जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
iOS 26 भारत में आज 15 सितंबर को रोलआउट होगा।