
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2025, 12:38 PM (IST)
iOS 26 Update: Apple Worldwide Developers Conference (WWDC 2025) की शुरुआत अगले हफ्ते सोमवार 9 जून से होने जा रही है। इस इवेंट के जरिए कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल करेगी। इवेंट से पहले नए अपडेट से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक होना शुरू हो चुकी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल कंपनी iOS 19 को iOS 26 के तौर पर रिलीज करने जा रही है। iOS 26 अपडेट के तहत कंपनी कई नए फीचर्स iPhones यूजर्स के लिए ला रही है, जिसमें नए यूआई से लेकर मैसेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स इस साल के अंत तक रोलआउट किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत
9to5Mac की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए iOS 26 अपडेट के कई फीचर्स की जानकारी रिवील की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 26 के साथ नया Message Translation फीचर दस्तक देने वाला है। इस फीचर के जरिए मैसेज ऐप में मैसेज आने व भेजने पर ऑटोमेटिकली मैसेज ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। यह फीचर खासतौर पर उस वक्त पर काम आने वाला है, जब आप विदेशी भाषा जानने वाले किसी शख्स से बातचीत कर रहे हों। नए अपडेट के साथ यूजर इंटरफेस (UI) भी मिलने वाला है, जो कि स्मार्टफोन, टैब व वियरेबल पर उपलब्ध होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Polls- रिपोर्ट के मुताबिक, Messages app में यूजर्स को एक नया Polls का फीचर भी मिलने वाला है। यह फीचर पहले से ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर उपलब्ध है। व्हाट्सऐप की तर्ज पर अब आईफोन मैसेज ऐप में यूजर्स को पोल क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी। और पढें: iPhone में सबसे कमाल का फीचर, अब Spam Calls से मिलेगा छुटकारा
iOS 26 के जरिए Apple Music ऐप में भी थोड़े-बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें लॉक स्क्रीन पर नया एनिमेशन एलब्म का सपोर्ट मिल सकता है।
Apple Worldwide Developers Conference (WWDC 2025) इवेंट इस साल 9 जून को शुरू होने जा रहा है, जो कि 13 जून तक जारी रहेगा। इसे आप भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के दौरान देख सकेंग।