19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iOS 26 में आया नया AI बैटरी सेवर फीचर, लेकिन इन iPhones मॉडल्स में नहीं काम करेगा ये अपडेट

Apple ने iOS 26 में एक नया स्मार्ट फीचर लाया है, जिसका नाम है Adaptive Power, यह फीचर फोन की बैटरी को ज्यादा समय तक चलाने में मदद करेगा। लेकिन यह सभी iPhones में नहीं मिलेगा। सिर्फ कुछ iPhone मॉडल में ही यह फीचर काम करेगा। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 23, 2025, 06:49 PM IST

iOS 26

Apple ने अपने नए iOS 26 अपडेट में एक खास फीचर पेश किया है, जिसका नाम है “Adaptive Power” यह फीचर AI पर आधारित है और यह फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने में मदद करता है। Apple का कहना है कि यह फीचर फोन की ब्राइटनेस को कम करता है और कुछ टास्क को थोड़ा धीरे चलने देता है, ताकि बैटरी की बचत हो सके। यह Low Power Mode से अलग है, जो केवल 20% बैटरी बचने पर एक्टिव होता है। Adaptive Power तो फोन के इस्तेमाल के दौरान हर समय एक्टिव रहता है और खुद-ब-खुद बैटरी बचाने की कोशिश करता है।

किन iPhones में मिलेगा ये फीचर?

ये नया AI आधारित बैटरी सेवर फीचर सभी iPhones को नहीं मिलेगा। यह केवल उन iPhones में ही आएगा, जिनमें Apple Intelligence सपोर्ट करता है। यानी यह फीचर iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e में उपलब्ध होगा। इसके अलावा सितंबर 2025 में आने वाले iPhone 17 सीरीज के सभी फोन जैसे iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air में भी यह फीचर दिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि iPhone 15 (non-Pro) में यह फीचर नहीं मिलेगा, क्योंकि उसमें Apple Intelligence से जुड़ा जरूरी हार्डवेयर नहीं है।

iPhone 17 Air के लिए क्यों है यह जरूरी?

Apple का अगला फोन iPhone 17 Air बहुत खास होने वाला है। खबर है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी। लेकिन इतनी पतली बॉडी होने की वजह से इसकी बैटरी भी छोटी होगी, जो करीब 2800mAh की बताई जा रही है। ऐसे में Apple इसमें एक नया Adaptive Power फीचर देने वाला है। यह एक स्मार्ट AI फीचर होगा, जो बैटरी की खपत को कम करेगा और फोन को ज्यादा देर तक चलने में मदद करेगा। MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर iPhone 17 Air के लिए बहुत जरूरी होगा, ताकि फोन पतला भी रहे और बैटरी भी ज्यादा देर चले।

TRENDING NOW

कब मिलेगा यह अपडेट?

iOS 26 अभी सिर्फ डेवलपर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसका फाइनल वर्जन सितंबर 2025 में लॉन्च होगा, जब iPhone 17 सीरीज भी बाजार में आएगी। iPhone 11 से लेकर iPhone 16 तक के सभी मॉडल्स को iOS 26 का अपडेट मिलेगा, लेकिन Adaptive Power जैसा AI फीचर सिर्फ नए और Pro मॉडल्स में ही काम करेगा। यानी पुराने फोन यूजर्स को यह स्मार्ट बैटरी सेवर नहीं मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

ios 26

Select Language