Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 23, 2025, 02:55 PM (IST)
Google Chrome security alert
अगर आप भी रोजाना गूगल क्रोम पर ब्राउजिंग करते हैं, तो सावधान हो जाइए। भारत सरकार ने सभी Chrome यूजर्स को एक हाई अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आपके ब्राउजर में ऐसा खतरा छिपा है, जिससे हैकर्स आपके पूरे कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले सकते हैं। बस एक गलत लिंक पर क्लिक करने से आपके बैंक खाते, पर्सनल फोटो, ऑफिस की फाइल्स सब कुछ चोरी हो सकता है।
आइए जानते हैं इस खतरे से बचने के लिए क्या करें। और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स
भारत सरकार की तरफ से गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने दिया है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। अलर्ट में बताया गया है कि क्रोम ब्राउजर में गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। यह खतरा Windows, macOS और Linux तीनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद क्रोम ब्राउजर यूजर्स को है। और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini
यह खतरा खासतौर पर Google Chrome के अंदर काम करने वाले कुछ हिस्सों से जुड़ा है जैसे V8 JavaScript Engine और Profiler इनमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां जैसे Integer Overflow और Use-after-free हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर आपके कंप्यूटर में वायरस या मालवेयर डाल सकते हैं। अगर आप Chrome का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं (137.0.7151.119 या 137.0.7151.120 से नीचे वाला), तो आप खतरे में हैं। हैकर आपको किसी गलत वेबसाइट या लिंक पर क्लिक करने के लिए फंसा सकते हैं। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, वो आपके पर्सनल डेटा, बैंक की जानकारी या ऑफिस के जरूरी दस्तावेज चुरा सकते हैं और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन
गूगल ने इस खतरे को ध्यान में रखते हुए एक नया अपडेट जारी किया है। इसे इंस्टॉल करना बहुत आसान है। बस Chrome खोलें, ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, फिर Settings > About Chrome पर जाएं। यहां Chrome खुद ही नया अपडेट चेक करेगा और डाउनलोड करके इंस्टॉल कर देगा। एक बार अपडेट पूरा हो जाने पर ब्राउजर को रिस्टार्ट करें। अब आपका Chrome सुरक्षित हो जाएगा, बशर्ते उसका वर्जन 137.0.7151.119 या उससे ऊपर का हो।
सिर्फ Chrome को अपडेट कर लेना ही काफी नहीं है। आपको कुछ और आसान आदतें भी अपनानी चाहिए, जिससे आपकी ऑनलाइन सुरक्षा और पक्की हो जाए। सबसे पहले Chrome में “Safe Browsing” मोड ऑन कर लें ये आपको खतरनाक वेबसाइट्स और फर्जी लिंक से बचाता है। जब भी कोई अनजान लिंक या पॉपअप दिखे, उस पर क्लिक न करें। हर वेबसाइट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं, जिससे अगर एक अकाउंट हैक हो भी जाए, तो बाकी सुरक्षित रहें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू करें, ताकि कोई और आपके अकाउंट में बिना आपके कोड के न जा सके। साथ ही Chrome में अच्छे और भरोसेमंद सिक्योरिटी एक्सटेंशन जैसे एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करें इससे फालतू एडवर्टाइजमेंट और वायरस वाले लिंक ब्लॉक हो जाते हैं। आखिर में समय-समय पर अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश को साफ करते रहें, ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे और ब्राउजर भी फास्ट चले। भारत में 48 करोड़ से ज्यादा लोग रोज इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Chrome जैसे आम ब्राउजर में छोटी सी गड़बड़ी भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप समय रहते अपना ब्राउजर अपडेट कर लें और थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो साइबर अटैक के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।