02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

TWS मार्केट में भारतीय ब्रांड्स का दबदबा, चीनी कंपनियां रही फिसड्डी

भारतीय TWS मार्केट में देसी ब्रांड्स का दबदबा रहा है। boAt, Noise, MIVI समेत कई ब्रांड्स ने 2022 में 80 प्रतिशत मार्केट शेयर कैप्चर किया है। वहीं, चीनी ब्रांड्स का मार्केट शेयर पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 22, 2023, 09:58 AM IST

boat-TWS

Story Highlights

  • TWS मार्केट में भारतीय ब्रांड्स का दबदबा रहा है।
  • पिछले साल TWS बाजार में मार्केट शेयर 80 प्रतिशत रहा है।
  • टॉप -5 TWS ब्रांड्स में भारतीय कंपनियों का जलवा रहा है।

भारतीय TWS शिपमेंट में पिछले साल जबरदस्त ग्रोथ दर्ज किया गया है। 2022 में ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स की शिपमेंट में साल-दर-साल 85 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया है। Counterpoint Research की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारतीय ब्रांड boAt का दबदबा रहा है। पिछले तीन साल से boAt भारतीय TWS मार्केट में शीर्ष पर रहा है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, boAt ने साल-दर-साल 89 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। boAt Airdopes 131 लगातार दो साल से सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इस साल TWS मार्केट में boAt का शेयर 10 प्रतिशत रहा है।

काउंटरप्वाइंट की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अनुष्का जैन ने बताया कि इस बार भारतीय TWS मार्केट में इंडियन ब्रांड का मार्केट शेयर 80 प्रतिशत रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब टॉप 5 स्पॉट में भारतीय ब्रांड्स का नाम रहा है।

चीनी ब्रांड्स रही फिसड्डी

चीनी ब्रांड्स का मार्केट शेयर महज 13 प्रतिशत रहा है, जिसमें महत्वपूर्ण योगदान OnePlus के Nord Buds और Nord Buds CE का रहा है। इसके अलावा Realme और Oppo के ईयरबड्स का भी अच्छा योगदान है। ग्लोबल ब्रांड्स का मार्केट शेयर करीब 8 प्रतिशत का रहा है, जिनमें Apple, Samsung, JBL आदि शामिल हैं।

boAt के बाद दूसरे नंबर पर एक और भारतीय ब्रांड Noise का दबदबा रहा है। इस देसी ब्रांड का साल-दर-साल मार्केट ग्रोथ दोगुना हुआ है। तीसरे नंबर पर Boult Audio रहा है। इसका मार्केट शेयर 7 प्रतिशत रहा है और इसने साल-दर-साल 167 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया है। वहीं, चौथे नंबर पर Mivi रहा है, जिसका साल-दर-साल ग्रोथ 544 प्रतिशत रहा है। एक और भारतीय ब्रांड pTron का मार्केट शेयर 5 प्रतिशत है।

TRENDING NOW

देसी मैन्युफेक्चरिंग का भी तेजी से ग्रोथ हुआ है। साल 2022 में TWS शिपमेंट 30 प्रतिशत बढ़ा है, जो पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा कई ब्रांड्स के मेड-इन-इंडिया डिवाइसेज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें Noise, Truke, Boult Audio, Wings, Gizmore जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language