Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2024, 01:09 PM (IST)
HP Spectre x360 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इसमें 14 इंच और 16 इंच के लैपटॉप लॉन्च किए हैं। बता दें, इन लैपटॉप को कंपनी CES 2024 के दौरान पेश कर चुकी है। अब फाइनली इन्हें भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह सीरीज 2 इन 1 फॉर्म फेक्टर में आती है। दोनों ही लैपटॉप में 2.8K OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ ही इनमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ये Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ RTX 4050 GPU दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 9MP का वेबकैम दिया गया है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
कीमत की बात करें, तो HP Spectre x360 14 इंच मॉडल की कीमत 1,64,999 रुपये है। वहीं, 16 इंच लैपटॉप की कीमत 1,79,999 रुपये है। 16 इंच मॉडल Nightfall Black कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, 16 इंच मॉडल में Nightfall Black और Slate Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो HP Spectre x360 लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करते हैं। जैसे कि हमने बताया इसमें दो स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं, जिसमें 14 इंच और 16 इंच मॉडल शामिल हैं। ये 2.8K रेजलूशन के साथ आने वाले OLED डिस्प्ले हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। खास बात यह है कि इन डिस्प्ले में आपको टच सपोर्ट भी मिलेगा। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
साथ ही ये 2 इन 1 लैपटॉप हैं, जिन्हें आप टैब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, ये लैपटॉप Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce RTX 4050 दिया गया है। इसमें 16GB और 32GB RAM व 512GB, 1TB, 2TB NVMe स्टोरेज मिलती है।
चिपसेट में AI फीचर्स के लिए NPU दिया गया है। इस लैपटॉप में कई शानदार एआई सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं, जिसमें वॉक-अवे लॉक, वेक-अप और प्राइवेसी अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इन लैपटॉप में 9MP का वेबकैम दिया गया है, जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी वाली वीडियो कॉल कर सकेंगे।
लैपटॉप में 68Wh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी ए पोर्ट, 2 थंडरबोल्ड, एचडीएमआई 2.1 और ऑडियो जैक मिलते हैं।