
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 07, 2023, 01:51 PM (IST)
Image: HP
HP ने भारतीय मार्केट में आज कई नए डिवाइस लॉन्च किए हैं। इन डिवाइस की लिस्ट में 45 इंच कर्व्ड मॉनिटर, वर्टिकल माउस, ईयरबड्स, 4K वेबकैम और Thunderbolt G4 dock आदि शामिल है। यह सभी प्रोडक्स खासतौर पर हाइब्रिड वर्कप्लेस के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स को प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है। 45 इंच के कर्व्ड मॉनिटर यूजर्स के व्यूविंग एंगल को और भी ज्यादा एन्हैस करेगा। इसमें दो डिस्प्ले को आपस में कनेक्ट कर मल्टीटास्टिंग की जा सकती है। ईयरबड्स नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आते हैं। 4K वेबकैम में AI क्षमताएं गई है। और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम
HP E45c G5 कर्व्ड मॉनिटर की कीमत भारत में 1,26,631 रुपये से शुरू होती है। HP 960 4K वेबकैम की कीमत 18,999 रुपये है। HP Ergonomic Vertical Mouse की कीमत 8,999 रुपये है। HP poly voyager free uc earbuds की कीमत 41,999 रुपये है, जिसमें दो कार्बन ब्लैक और व्हाइट सैंड कलर ऑप्शन मिलते हैं। HP Thunderbolt Dock G4 की कीमत 19,500 रुपये से शुरू होती है। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
HP E45c G5 curved Monitor में 45 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। जैसे कि हमने बताया डुअल डिस्प्ले को आपस में कनेक्ट करके आऐप मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं। और पढें: HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
HP 960 4K स्ट्रीमिंग वेबकैम में 4K तक का रेजलूशन दिया गया है। इसमें आपको ऑटो कलर करेक्शन, ऑटो फ्रेमिंग और HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह वेबकैम लो-लाइटिंग में भी कॉन्टेंट को बेहद ब्राइट दिखाता है। इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया गया है, जो कि अनवॉन्टेड वॉइस को दबाने में मदद करता है।
HP Ergonomic Vertical माउस स्क्रोलिंग और क्लिक के दौरान आपके हाथों की पॉजिशन को नेचुरली ठीक करता है। खास बात यह है कि यह मल्टी-ओएस को सपोर्ट करता है और इस माउस को आप एक साथ 3 डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं। यह डिवाइस विंडो, एप्पल और क्रोम डिवाइस में स्मूथ एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।
HP poly voyager free uc earbuds के फीचर्स की बात करें, तो इसके जरिए यूजर्स को नॉइस-फ्री कॉलिंग और ऑडियो का आनंद मिलेगा। इसके प्रत्येक बड में 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बड्स 24 घंटे तक म्यूजिक टाइम व 16.5 घंटे तक का टॉकटाइम प्रोवाइड करेंगे।