comscore

Honor Pad X9 टैबलेट 6 स्पीकर्स के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, Amazon India पर हुआ टीज

Amazon India साइट पर Honor के इस अपकमिंग एंड्रॉइड टैबलेट Honor Pad X9 का बैनर लाइव कर दिया गया है। लिस्टिंग के जरिए टैब के कई फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले रिवील हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Jul 18, 2023, 06:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor Pad X9 में मिलेंगे 6 स्पीकर्स
  • टैब में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा
  • टैब की लॉन्च डेट फिलहाल रिवील नहीं हुई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor ब्रांड भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एक्सपेंड करने पर काम कर रहा है। जल्द ही कंपनी भारत में अपना नया एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस टैबलेट का नाम Honor Pad X9 है, जिसे भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने इस टैबलेट की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB RAM ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। टैब की बैटरी 7,250mAh की है। news और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम

Amazon India साइट पर Honor के इस अपकमिंग एंड्रॉइड टैबलेट Honor Pad X9 का बैनर लाइव कर दिया गया है। फिलहाल, इस बैनर पर यह डिवाइस Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है। हालांकि, लिस्टिंग के जरिए टैब के कई फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले रिवील हो गई है। news और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

news और पढें: Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!

लिस्टिंग की मानें, तो इस टैबलेट में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 2K होगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, टैब में 6 surround स्पीकर्स फीचर होंगे। टैब की स्टोरेज भी काफी ज्यादा होने वाली है। लिस्टिंग के जरिए जानकारी दी गई है कि टैबलेट के साथ ग्राहकों को Flip cover बिल्कुल फ्री ऑफर किया जाएगा। संभावना है कि यह कंपनी की ओर से पेश किया गया लिमिटेड-पीरियड लॉन्च ऑफर हो।

Honor Pad X9 के स्पेसिफिकेशन

-11.5 इंच LCD डिस्प्ले
-Octa-Core Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर
-4GB RAM
-128GB स्टोरेज
-Android 13
-7,250 mAh बैटरी

जैसे कि हमने बताया भारत से पहले कंपनी इस टैब को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में 11.5 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2000×1200 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट व 100% sRGB कवरेज दी गई है। इसके अलावा, यह टैब Octa-Core Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। यह टैब Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1. पर काम करेगा। इसकी बैटरी 7,250 mAh की है। टैब में 6 स्पीकर्स दिए हैं, जो कि 360° ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं।

Honor Pad X8 लॉन्च

कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में Honor Pad X8 टैब लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैबलेट में 10.1 इंच Full HD LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Octa-Core MediaTek MT8786 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB/4GB RAM और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन पेश किए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दा है कि सिंगल चार्ज में इस टैब का इस्तेमाल 14 घंटे तक किया जा सकता है।