comscore

Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली

WhatsApp New Year 2026 Scam: नया साल आने से पहले स्कैमर्स ने मासूम लोगों को अपना शिकार बनाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अगर नए साल पर आपको भी आता है, ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान।

Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp New Year 2026 Scam: नए साल 2026 की शुरुआत का जश्न सबसे पहले WhatsApp मैसेज के जरिए होता है। नए साल की शुभकामनाओं वाले ढेरों मैसेज आपको अपने दोस्तों, परिवारवालों व कंपनियों के द्वारा रिसीव होते हैं। वहीं, दूसरी ओर स्कैमर्स इन्हीं मैसेज का सहारा लेकर नए साल पर आपका अकाउंट खाली करने की फिराक में हैं। जी हां, नए साल के मौके पर स्कैमर्स मासूम लोगों को ठगने के लिए नई तकरीब निकालकर लाए हैं। अब फर्जी कॉल करके OTP के जरिए ठगने की तकनीक पुरानी हो चुकी है। यहां जानें नए साल पर स्कैमर्स आपको कैसे ठगने की कोशिश करेंगे। news और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश

Telangana Cyber Security Bureau ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए साइबर स्कैम की जानकारी देते हुए लोगों को अलर्ट किया है। इस स्कैम में साइबर क्रिमिनल New Year Celebration का सहारा ले रहे हैं। news और पढें: WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट


ट्वीट के मुताबाकि, स्कैमर्स लोगों को फेक Happy New Year का मैसेज भेजकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। इस स्कैम में आपको सामने से एक मैसेज आता है, जिसमें Happy New Year विश किया होगा। इस विश के साथ आप कोई फोटो व लिंक दिया जा सकता है, जो कि देखने में हैप्पी न्यू विश जैसा होगा, लेकिन जैसे ही आप उस फोटो व लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल कर देगा। इसके बाद सामने बैठा स्कैमर आपके फोन में आपने वाले जरूरी OTP, बैंकिंग डिटेल्स व व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर सकेगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मैसेज सिर्फ अज्ञात नंबर से नहीं बल्कि आपके जान-पहचान वाले शख्स के नंबर से भी आ सकता है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं होगी क्योंकि आपकी तरह उनका अकाउंट भी इसी तरह हैक किया जा चुका होगा। ऐसे में इस तरह के मैसेज से सतर्क रहें और ऐसी फोटो डाउनलोड करने से पहले दो बार सोच लें।

स्कैम का शिकार होने पर क्या करें

इसके अलावा, यदि सभी सावधानियां बरतने पर भी आप स्कैम का शिकार हो जाते हैं या आपके साथ पास्ट में इस तरह का फ्रॉड हो चुका है तो आप 1930 नंबर पर कॉल करके इस फ्रॉड की जानकारी उन्हें दे सकते हैं। इसके अलावा, आप Cybercrime.gov.in के जरिए भी फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं।