comscore

Haier ने 65 इंच और 75 इंच के नए टीवी भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Haier M95E सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में 65 इंच और 75 इंच तक के दो स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। जानें टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2024, 04:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Haier M95E सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है
  • सीरीज में 75 इंच तक के स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं
  • इनकी सेल 1 अगस्त से भारत में लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Haier M95E सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन के QD-Mini LED TV लॉन्च किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में बेजल्स-लेस डिजाइन दिया गया है। डिस्प्ले में 2000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में 3GB RAM व 32GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए टीवी में 60W स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Dolby Atmos Harman Kardon 2.1-channel subwoofer मिलते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमतें, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Haier M95E series Price in India

कंपनी ने Haier M95E सीरीज टीवी को 1,55,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। टीवी की सेल 1 अगस्त से शुरू हो रही है। इन टीवी में 2 साल की वॉरंटी दी गई है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

Haier M95E Series QD-Mini LED 4K TVs Specifications

-65 इंच और 75 इंच तक की स्क्रीन

-144Hz रिफ्रेश रेट

-Low Blue Light सर्टिफाइड

-3GB RAM व 32GB स्टोरेज

-60W स्पीकर्स

-Dolby Atmos

-Google TV

-Harman Kardon 2.1-channel subwoofer

फीचर्स की बात करें, तो Haier M95E Series QD-Mini LED 4K TV में 65 इंच और 75 इंच की स्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन में 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले में 2000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले Low Blue Light सर्टिफाइड के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। ये टीवी उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो बड़ी स्क्रीन के टीवी अपने घर या
ऑफिस के लिए खरीदना चाहते हैं।

इसमें 3GB RAM व 32GB स्टोरेज मौजूद है। ऑडियो के लिए टीवी में 60W स्पीकर्स मिलते हैं, जिसमें Dolby Atmos के साथ Harman Kardon 2.1-channel subwoofer दिया गया है। ये टीवी Google TV पर काम करते हैं। टीवी में HaiSmart ऐप सपोर्ट मिलता है, जो कि हैंड्स-फ्री कंट्रोल प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1 और Wi-Fi 6 सपोर्ट मौजूद है।