Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2024, 04:06 PM (IST)
Haier M95E सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन के QD-Mini LED TV लॉन्च किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में बेजल्स-लेस डिजाइन दिया गया है। डिस्प्ले में 2000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में 3GB RAM व 32GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए टीवी में 60W स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Dolby Atmos Harman Kardon 2.1-channel subwoofer मिलते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमतें, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Best Gaming Phones under 80000: दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, गेमर्स की पहली पसंद
कंपनी ने Haier M95E सीरीज टीवी को 1,55,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। टीवी की सेल 1 अगस्त से शुरू हो रही है। इन टीवी में 2 साल की वॉरंटी दी गई है। और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 90W फ्लैश चार्ज और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर गजब डील, 1084 रुपये प्रति माह पर होगा आपका
Presenting the Haier QD-Mini LED 4K TV; here to break the norms and channel the change in your viewing experience!
We’re shattering the monotony and bringing a revolution in all facets of home entertainment – it’s an audio-visual extravaganza for those who strive for excellence. pic.twitter.com/A284Umgb0C— Haier India (@IndiaHaier) August 5, 2024
-65 इंच और 75 इंच तक की स्क्रीन
-144Hz रिफ्रेश रेट
-Low Blue Light सर्टिफाइड
-3GB RAM व 32GB स्टोरेज
-60W स्पीकर्स
-Dolby Atmos
-Google TV
-Harman Kardon 2.1-channel subwoofer
फीचर्स की बात करें, तो Haier M95E Series QD-Mini LED 4K TV में 65 इंच और 75 इंच की स्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन में 3840 x 2160 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। डिस्प्ले में 2000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले Low Blue Light सर्टिफाइड के साथ आता है। जैसे कि हमने बताया टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। ये टीवी उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जो बड़ी स्क्रीन के टीवी अपने घर या
ऑफिस के लिए खरीदना चाहते हैं।
इसमें 3GB RAM व 32GB स्टोरेज मौजूद है। ऑडियो के लिए टीवी में 60W स्पीकर्स मिलते हैं, जिसमें Dolby Atmos के साथ Harman Kardon 2.1-channel subwoofer दिया गया है। ये टीवी Google TV पर काम करते हैं। टीवी में HaiSmart ऐप सपोर्ट मिलता है, जो कि हैंड्स-फ्री कंट्रोल प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1 और Wi-Fi 6 सपोर्ट मौजूद है।