18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Haier C90 और C95 OLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला मजा

Haier C90 और C95 OLED Google TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्ट टीवी में 77 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलते हैं। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha

Published: May 05, 2025, 04:40 PM IST

Haier TV

Haier C90 और C95 OLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। Haier C90 सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्क्रीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच पेश किए हैं। वहीं, Haier C95 सीरीज के तहत दो स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच को पेश किया गया है। ये नई सीरीज कंपनी ने उन व्यूवर्स के लिए पेश की है, जो कि हाई-एंड फीचर्स वाले बड़ी स्क्रीन के टीवी खरीदना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Haier C90 & C95 OLED TVs: Price And Availability

कंपनी ने Haier C90 सीरीज की कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Haier C95 OLED TV की कीमत 1,56,990 रुपये से शुरू होती है। दोनों ही टीवी मॉडल्स की सेल भारत में शुरू हो चुकी है, जिसे आप कंपनी की साइट व अन्य लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे।

Haier C90 & C95 OLED TVs: Specifications

जैसे कि हमने बताया Haier C90 सीरीज को कंपनी ने 3 स्क्रीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच पेश किया हैं। वहीं, Haier C95 सीरीज को दो स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच को पेश किया है। दोनों ही टीवी OLED पैनल से लैस है। इनके साथ Dolby Vision IQ और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। वीडियो स्ट्रीमिंग व गेमिंग के लिए दोनों ही टीवी में MEMC (Motion Estimation, Motion Compensation) दिया गया है।

ये Google TVs में 3GB RAM व 32GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, HAICAST व क्रोमकास्ट सपोर्ट मौजूद है।

TRENDING NOW

अंतर की बात करें, दोनों ही टीवी साउंड के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। C95 मॉडल्स में Harman Kardon से लैस 50W साउंड सिस्टम मिलता है, जिसके साथ Dolby Atmos का सपोर्ट मौजूद है। वहीं, C90 के 77 इंच मॉडल में 65W साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी ने इन टीवी के साथ सोलर वाला रिमोट कंट्रोल दिया है। इसे आप USB Type-C के जरिए चार्ज भी कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language