comscore

Grok ला रहा है एक धांसू AI फीचर, सिर्फ लिखो और वीडियो बनाओ, जल्द होने वाला है लॉन्च

अब सिर्फ लिखो और वीडियो बनाओ, एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने Grok AI चैटबॉट में एक दमदार टेक्स्ट-टू-वीडियो फीचर जोड़ने का ऐलान किया है। यह फीचर अक्टूबर 2025 से शुरू होगा और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: 'X' में आ रहा है बड़ा बदलाव, Elon Musk ने बताया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से AI पर होगा शिफ्ट

एलन मस्क की AI कंपनी xAI अब अपने AI चैटबॉट Grok में एक नया और दमदार फीचर जोड़ने जा रही है। अक्टूबर 2025 से Grok में “टेक्स्ट-टूवीडियो जेनरेशनफीचर शुरू किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर सिर्फ टेक्स्ट टाइप करके वीडियो बना सकेंगे। यह सुविधा सबसे पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स को मिलेगी। एलन मस्क ने X पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “अब आप Grok पर वीडियो बना सकेंगे, Grok ऐप डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें” news और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया

Imagine फीचर और Aurora इंजन पर आधारित होगा वीडियो जेनरेशन

Grok के इस वीडियो जेनरेशन फीचर को “Imagineनाम के एक खास टूल के जरिए चलाया जाएगा, जो कि Aurora नामक इंजन पर आधारित है। इसके जरिए यूजर टेक्स्ट कमांड देकर तुरंत वीडियो बना सकेंगे और उसमें ऑडियो भी जोड़ा जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि यह सुविधा अक्टूबर में पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू होगी, जिनकी मेंबरशिप $30 (करीब ₹2500) प्रति माह की है। यूजर्स अभी से Grok ऐप में जाकर वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- X पर आपके सवालों का जवाब देगा Grok AI, वो भी बिल्कुल फ्री

Grok पहले से ही दे रहा है कई AI फीचर्स

Grok ऐप में पहले से ही कई AI टूल्स उपलब्ध हैं जैसे कि इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और कन्वर्सेशनल AI, अब इस नए वीडियो फीचर के जुड़ने से ऐप और भी पावरफुल बन जाएगा। xAI की यह कोशिश है कि यूजर्स को एक ऐसा ऑल-इन-वन AI प्लेटफॉर्म मिले जहां वे टेक्स्ट से लेकर इमेज और अब वीडियो भी बना सकें। कंपनी का मानना है कि वीडियो जेनरेशन का यह नया टूल क्रिएटिव कामों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

कस्टम AI कंपैनियन भी हुए लॉन्च

कुछ हफ्ते पहले ही xAI ने ग्रोक के लिए कस्टम AI कंपैनियन्स भी लॉन्च किए हैं। ये AI कैरेक्टर्स फिलहाल Super Grok यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं वैलेंटाइन (जो ट्वाइलाइट के एडवर्ड कलन और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे के क्रिश्चियन ग्रे से प्रेरित है), एनी (गॉथ-स्टाइल एनीमे अवतार) और रूडी (एक रेड पांडा कैरेक्टर), ये कैरेक्टर्स ऐप के भीतर एक्टिवेट किए जा सकते हैं और यूजर्स को एक पर्सनल AI एक्सपीरियंस देते हैं। Grok अब X Premium+ सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है, जिसमें DeepSearch, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और हाई-लेवल इमेज जेनरेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। ग्रोक में टेक्स्ट से वीडियो बनाने की सुविधा जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म और भी यूजफुल बन जाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो कंटेंट क्रिएशन और AI टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं। अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी और आगे चलकर यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा