
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 01:15 PM (IST)
Grok AI to Launch Text-to-Video Feature
और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
एलन मस्क की AI कंपनी xAI अब अपने AI चैटबॉट Grok में एक नया और दमदार फीचर जोड़ने जा रही है। अक्टूबर 2025 से Grok में “टेक्स्ट-टू–वीडियो जेनरेशन” फीचर शुरू किया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर सिर्फ टेक्स्ट टाइप करके वीडियो बना सकेंगे। यह सुविधा सबसे पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स को मिलेगी। एलन मस्क ने X पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “अब आप Grok पर वीडियो बना सकेंगे, Grok ऐप डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें” और पढें: Elon Musk का तोहफा- X पर आपके सवालों का जवाब देगा Grok AI, वो भी बिल्कुल फ्री
Grok के इस वीडियो जेनरेशन फीचर को “Imagine” नाम के एक खास टूल के जरिए चलाया जाएगा, जो कि Aurora नामक इंजन पर आधारित है। इसके जरिए यूजर टेक्स्ट कमांड देकर तुरंत वीडियो बना सकेंगे और उसमें ऑडियो भी जोड़ा जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि यह सुविधा अक्टूबर में पहले Super Grok सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू होगी, जिनकी मेंबरशिप $30 (करीब ₹2500) प्रति माह की है। यूजर्स अभी से Grok ऐप में जाकर वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
You’ll soon be able to generate videos on Grok. Download the standalone @Grok app and subscribe. pic.twitter.com/9ZJMY3W5Tw
— DogeDesigner (@cb_doge) July 29, 2025
Grok ऐप में पहले से ही कई AI टूल्स उपलब्ध हैं जैसे कि इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और कन्वर्सेशनल AI, अब इस नए वीडियो फीचर के जुड़ने से ऐप और भी पावरफुल बन जाएगा। xAI की यह कोशिश है कि यूजर्स को एक ऐसा ऑल-इन-वन AI प्लेटफॉर्म मिले जहां वे टेक्स्ट से लेकर इमेज और अब वीडियो भी बना सकें। कंपनी का मानना है कि वीडियो जेनरेशन का यह नया टूल क्रिएटिव कामों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
कुछ हफ्ते पहले ही xAI ने ग्रोक के लिए कस्टम AI कंपैनियन्स भी लॉन्च किए हैं। ये AI कैरेक्टर्स फिलहाल Super Grok यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं वैलेंटाइन (जो ट्वाइलाइट के एडवर्ड कलन और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे के क्रिश्चियन ग्रे से प्रेरित है), एनी (गॉथ-स्टाइल एनीमे अवतार) और रूडी (एक रेड पांडा कैरेक्टर), ये कैरेक्टर्स ऐप के भीतर एक्टिवेट किए जा सकते हैं और यूजर्स को एक पर्सनल AI एक्सपीरियंस देते हैं। Grok अब X Premium+ सब्सक्रिप्शन का हिस्सा है, जिसमें DeepSearch, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और हाई-लेवल इमेज जेनरेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। ग्रोक में टेक्स्ट से वीडियो बनाने की सुविधा जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म और भी यूजफुल बन जाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो कंटेंट क्रिएशन और AI टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं। अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी और आगे चलकर यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।