15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Veo 3 Launched: अब AI बनाएगा फिल्म जैसी वीडियो, जानें कीमत और कमाल के फीचर्स

अब फिल्म जैसा वीडियो बनाना सिर्फ एक क्लिक की बात रह गई है। गूगल ने अपना नया AI मॉडल Veo 3 लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ कमांड देने पर शानदार वीडियो और ऑडियो तैयार कर सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और क्या है इसमें नया।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 18, 2025, 04:55 PM IST

Google Veo 3
Google Veo 3

गूगल ने अपने नए AI वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3 को अब Gemini API के जरिए डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी। अब डेवलपर्स इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से ऐप्स में वीडियो जनरेशन फीचर जोड़ सकते हैं या पूरी तरह नए ऐप्स बना सकते हैं। गूगल ने इसके साथ-साथ इसकी कीमत का भी ऐलान किया है, जो इसके पुराने वर्जन Veo 2 से ज्यादा है। फिलहाल डेवलपर्स Veo 3 को Google AI Studio के जरिए API एक्सेस कर सकते हैं।

केवल पेड यूजर्स को मिलेगा एक्सेस

गूगल ने बताया कि Veo 3 सिर्फ उन्हीं डेवलपर्स को यूज करने के लिए मिलेगा जिनके पास पेड सब्सक्रिप्शन या वैध API Key है। गूगल AI Studio के जरिए API को एक्सेस किया जा सकता है, साथ ही SDK टेम्पलेट और एक इंटरऐक्टिव Starter ऐप भी उपलब्ध कराया गया है। इस नए मॉडल की मदद से अब वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी जनरेट किया जा सकेगा। Veo 3 को इस साल मई में Google I/O 2025 के इवेंट में पहली बार पेश किया गया था।

कीमत हुई पहले से ज्यादा

कीमत की बात करें तो गूगल ने Veo 3 की कीमत $0.75 प्रति सेकंड (लगभग ₹65) रखी है। यानी अगर कोई डेवलपर 8 सेकंड का वीडियो बनाना चाहे तो उसे लगभग $6 (₹520) खर्च करने होंगे। एक मिनट का वीडियो जनरेट करने में $45 (करीब ₹3,900) लगेंगे। इसके पहले वर्जन Veo 2 की कीमत $0.5 (₹43) प्रति सेकंड थी, यानी नया मॉडल काफी महंगा है। गूगल ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही Veo 3 का एक Fast वर्जन भी लाया जाएगा, जो सस्ता और फास्ट होगा, हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

Veo 3 से नहीं होगी Deepfake जैसी समस्याएं

Veo 3 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 720p रेजोल्यूशन और 24fps (फ्रेम प्रति सेकंड) में 16:9 फॉर्मेट में वीडियो बना सकता है। इसके साथ जनरेटेड ऑडियो भी खुद-ब-खुद जुड़ेगा। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि हर AI जनरेटेड वीडियो में SynthID वॉटरमार्क जोड़ा जाएगा ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके और Deepfake जैसी समस्याओं से बचा जा सके। यह फीचर फिलहाल सिर्फ Google AI Pro और Google AI Ultra यूजर्स को मिलेगा। फ्री यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language