07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android फोन में आ रहा कमाल का फीचर, फ्लाइट में बैठते ही अपने-आप हो जाएगा ऑन

रिपोर्ट के मुताबिक, Google Airplane Mode को जल्द अपग्रेड करने वाला है। इस अपडेशन के बाद यह फीचर यूजर के फ्लाइट में बैठते ही एयरप्लेन मोड को अपने-आप एक्टिवेट कर देगा। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट भी फाइल कर दिया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 12, 2023, 06:11 PM IST

freepik

Story Highlights

  • Android Phone में जल्द नया फीचर आने वाला है।
  • यह अपकमिंग फीचर यूजर के फ्लाइट में बैठते ही अपने-आप एयरप्लेन मोड ऑन कर देगा।
  • गूगल ने इसके लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है।

आमतौर पर जब भी हम हवाई जहाज से यात्रा करते हैं, तो हमें मैन्युअली स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड ऑन करना पड़ता है। अब यह फंक्शनैलिटी बदलने वाली है, क्योंकि टेक जाइंट गूगल (Google) एंड्रॉइड फोन के लिए जल्द नया फीचर जोड़ने वाली है, जिससे एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) यूजर के फ्लाइट में बैठते ही खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा।

अपग्रेड होगा Airplane Mode

ParkiFly और David Kowalski की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल Airplane Mode को अपग्रेड करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने पेटेंट फाइल किया है, जिसमें बताया गया है कि नया फीचर यूजर के फ्लाइट में ऑनबॉर्ड करते ही एयरप्लेन मोड को अपने-आप एक्टिवेट कर देगा।

इसके लिए फीचर प्रेशर ड्रॉप, velocity, केबिन साउंड, अल्ट्रासॉनिक सिग्नल, Cellular ID और वाई-फाई सिग्नल को डिटेक्ट करेगा। साथ ही, नई सुविधा यूजर की ट्रेवल बुकिंग और चेक-इन स्टेटस को भी ट्रैक करेगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि लैंडिंग के बाद अपकमिंग फीचर अपने-आप एयरप्लेन मोड को बंद कर देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और उन्हें हर बार एयरप्लेन मोड ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कब होगा रिलीज

गूगल ने अभी तक अपग्रेडेड एयरप्लेन मोड की टेस्टिंग या लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फीचर को इस साल के अंत तक रोलआउट किया जा सकता है।

GBoard जल्द आएगा काम का बटन

टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल इस वक्त अपने की-बोर्ड ऐप जीबोर्ड (GBoard) में अंडो बटन जोड़ने की तैयारी में लगी है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि अंडो बटन को आने वाले दिनों में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

पिछले महीने रिलीज किए ये फीचर

याद दिला दें कि गूगल ने पिछले महीने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रीडिंग प्रैक्टिस फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए यूजर अपनी शब्दावली और कॉम्प्रिहेंशन स्किल को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा, फीचर के माध्यम से यूजर्स शब्दों के सही उच्चारण सुन सकते हैं। इसके अलावा, तीन नए एंड्रॉइड विजेट को भी पेश किया गया था, जिन्हें होम स्क्रीन पर लगाया जा सकता है।

TRENDING NOW

कंपनी ने स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच के लिए भी नए फीचर रिलीज किए थे। इनके जरिए यूजर अपनी कलाई से प्ले बटन प्रेस करके Spotify पर मौजूद गाने के साथ अपनी पसंद के पॉडकास्ट तक सुन सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language