Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2024, 02:36 PM (IST)
Google पिछले काफी समय से AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले प्रोडकट्स और मॉडल पर काम कर रहा है, जिन्हें यूजर्स के लिए रिलीज किया जा चुका है। इस कड़ी में अब टेक जाइंट ने नया एआई एजेंट पेश किया है, जिसका नाम SIMA (Scalable, Instructable, Multiworld Agent) है। यह टूल गेमिंग स्किल सीखने में सक्षम है और इंसानों की तरह गेम भी खेलता है। इससे यूजर्स को गेमिंग पार्टनर मिलेगा और उन्हें गेम खेलने में बहुत मजा आएगा। और पढें: Pakistan लेकर आया सबसे बड़ा उर्दू AI मॉडल, ChatGPT को मिलेगी टक्कर
गूगल डीप माइंड के रिसर्चर टिम हार्ले का कहना है कि SIMA एजेंट को गेम जीतने के लिए नहीं बल्कि यूजर्स के साथ उनकी पसंद के गेम खेलने के लिए ट्रेन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा स्पेशल एपीआई के बिना कोड पढ़ सकता है। इसकी सामान्य गेमिंग क्षमताओं को विकसित करने के लिए लेस नरेटिव गेम्स को चुना गया है। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
सीमा एआई एजेंट ने 600 फंडामेंटल स्किल को सीख लिया है, जिनमें लेफ्ट मुड़ना और सीढ़ी इस्तेमाल करना आदि शामिल हैं। हालांकि, इस टूल ने अभी तक गेम में मुश्किल टास्क को पूरा करने में महारत हासिल नहीं की है। इस पर फिलहाल काम चल रहा है। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
गूगल अपने एआई एजेंट सीमा को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें बात करने की क्षमता जोड़ने की योजना बना रहा है। इस फंक्शन के आने से यूजर्स के लिए इसे कंट्रोल करना काफी आसान हो जाएगा।
गूगल ने सीमा एजेंट को आधिकारिक तौर पर यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया है। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस वर्ष के अंत तक एआई टूल को दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
बता दें कि टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में Gemini 1.5 Pro AI मॉडल को लॉन्च किया था। इसके जरिए कोडिंग और इमेज प्रोसेसिंग जैसे जटिल कार्यों को मिनटों में किया जा सकता है। यह मॉडल पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा चीजें याद रख सकता है। फिलहाल जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल एंटरप्राइज व डेवलपर के लिए उपलब्ध है। इसे इस साल के अंत तक यूजर्स के लिए रिलीज किए जाने की उम्मीद है।