comscore

Google लेकर आया गजब का AI एजेंट, यूजर्स के साथ खेलेगा वीडियो गेम

Google ने AI एजेंट SIMA को पेश किया है। यह टूल यूजर्स के साथ गेम खेलने में सक्षम है। इसको गेमिंग स्किल सिखाने के लिए लेस नरेटिव गेम्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2024, 02:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने नया एआई एजेंट पेश किया है
  • इसका नाम SIMA (Scalable, Instructable, Multiworld Agent) है
  • यह यूजर्स के साथ गेम खेलने में सक्षम है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google पिछले काफी समय से AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले प्रोडकट्स और मॉडल पर काम कर रहा है, जिन्हें यूजर्स के लिए रिलीज किया जा चुका है। इस कड़ी में अब टेक जाइंट ने नया एआई एजेंट पेश किया है, जिसका नाम SIMA (Scalable, Instructable, Multiworld Agent) है। यह टूल गेमिंग स्किल सीखने में सक्षम है और इंसानों की तरह गेम भी खेलता है। इससे यूजर्स को गेमिंग पार्टनर मिलेगा और उन्हें गेम खेलने में बहुत मजा आएगा। news और पढें: Photoshop यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इसमें ही मिलेगा Google का Nano Banana, मिनटों में बनेगी 3D और 4K तस्वीरें

यूजर्स के साथ खेलेगा गेम

गूगल डीप माइंड के रिसर्चर टिम हार्ले का कहना है कि SIMA एजेंट को गेम जीतने के लिए नहीं बल्कि यूजर्स के साथ उनकी पसंद के गेम खेलने के लिए ट्रेन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा स्पेशल एपीआई के बिना कोड पढ़ सकता है। इसकी सामान्य गेमिंग क्षमताओं को विकसित करने के लिए लेस नरेटिव गेम्स को चुना गया है। news और पढें: Google Search का नया 'AI Mode' भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें इस्तेमाल

सीमा एआई एजेंट ने 600 फंडामेंटल स्किल को सीख लिया है, जिनमें लेफ्ट मुड़ना और सीढ़ी इस्तेमाल करना आदि शामिल हैं। हालांकि, इस टूल ने अभी तक गेम में मुश्किल टास्क को पूरा करने में महारत हासिल नहीं की है। इस पर फिलहाल काम चल रहा है। news और पढें: ChatGPT को टक्कर देने आ रहा ‘Hanooman’ एआई मॉडल, Reliance कंपनी अगले महीने करेगी लॉन्च

बात करेगा एजेंट

गूगल अपने एआई एजेंट सीमा को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें बात करने की क्षमता जोड़ने की योजना बना रहा है। इस फंक्शन के आने से यूजर्स के लिए इसे कंट्रोल करना काफी आसान हो जाएगा।

कब तक होगा लॉन्च

गूगल ने सीमा एजेंट को आधिकारिक तौर पर यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया है। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस वर्ष के अंत तक एआई टूल को दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Gemini 1.5 Pro की डिटेल

बता दें कि टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में Gemini 1.5 Pro AI मॉडल को लॉन्च किया था। इसके जरिए कोडिंग और इमेज प्रोसेसिंग जैसे जटिल कार्यों को मिनटों में किया जा सकता है। यह मॉडल पुराने मॉडल्स की तुलना में ज्यादा चीजें याद रख सकता है। फिलहाल जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल एंटरप्राइज व डेवलपर के लिए उपलब्ध है। इसे इस साल के अंत तक यूजर्स के लिए रिलीज किए जाने की उम्मीद है।