
Google ने Docs और Slides के बाद अब Duet AI फीचर्स को Sheets के लिए भी पेश कर दिया है। एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने बताया कि “Help me Organise” फीचर गूगल वर्कस्पेस लैब्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। Google Workspace के लिए आया Duet AI अब यूजर्स को Google Sheets ऑर्गनाइज करने में मदद करेगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Google I/O 2023 में कंपनी ने कई जेनरेटिव AI फीचर्स अनाउंस किए थे। अब इन्हें रोल आउट किया जा रहा है। Google Workspace के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बस डिस्क्राइब करें कि आप क्या करना चाहते हैं और शीट्स आपको शुरू करने में मदद करने के लिए कस्टम टेम्पलेट तैयार करेक देगा।
ट्वीट में यह भी बताया गया है कि इस फीचर को Google Workspace Labs के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है।
Duet AI for Google Workspace can now help you stay organized in Google Sheets. Just describe what you want to accomplish, and Sheets will generate custom templates to help you get started. Rolling out now in #GoogleWorkspace Labs → https://t.co/0VPbhLziA0 pic.twitter.com/t7RH9haY8l
— Google Workspace (@GoogleWorkspace) June 22, 2023
यूजर्स को Slides मे “Help Me Organize” साइड पैनल दिखाई देगा। इसमें यूजर्स “सेशन डिस्क्रिप्शन और स्टेटस के साथ एक डे सेल्स किकऑफ इवेंट के लिए एजेंडा” जैसी चीजों को दर्ज कर सकते हैं। यूजर्स के पास एक टेबल डालने और उसे और कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है। इससे जटिल ट्रैकिंग और इवेंट अधिक आसान बना जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई में Google I/O इवेंट में वर्कस्पेस के लिए डुएट AI पेश करने के बाद से Google तेजी से अधिक AI सुविधाएं रोल आउट कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में Google डॉक्स में “हेल्प मी राइट” फीचर पेश किया है। जब टेस्टर्स डॉक्स के वेब वर्जन में एक कमांड टाइप करते हैं तो Duet AI उनके लिए टेक्स्ट बना सकता है। इसमें ऑटोमेटिक स्मार्ट चिप्स भी डाले जा सकते हैं।
Gmail में डुएट एआई वेब और मोबाइल दोनों पर ईमेल लिख सकता है। यह आंसर देने के लिए यूजर को सुझाव भी दे सकता है। स्लाइड्स की बात करें तो यूजर टेक्स्ट कमांड से फोटो बना सकते हैं।
Google ने नया फाइल एक्सेस फीचर भी लॉन्च किया है। इसे लंबे समय से पेंडिंग एक्सेस रिक्वेस्ट को अप्रूवल देने की प्रोसेस को हैंडल करना आसान हो जाएगा।
वर्तमान में, जब यूजर्स किसी फाइल का एक्सेस मांगते हैं, तो सामने वाले को फाइल शेयर करने या रिक्वेस्ट को अस्वीकार करने के ऑप्शन के साथ एक ईमेल मिलता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फाइल के भीतर से रिक्वेस्ट को रिव्यू कर सकते हैं और उनका जवाब दे सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language