Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2023, 10:19 AM (IST)
गूगल का मेगा I/O 2023 इवेंट अगले महीने आयोजित होने वाला है, लेकिन हाल ही में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनसे कार्यक्रम में लॉन्च होने वाले डिवाइस से लेकर सर्विस तक का पता चला है। इन ही में से एक आइटम ट्रैकर है। इसको ‘Google Spot’ का नाम दिया जा सकता है, जो एप्पल के AirTag को कड़ी टैक्कर देगा। और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस वक्त एप्पल एयरटैग के राइवल आइटम ट्रैकर Google Spot पर काम कर रहा है, जिसे मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में पेश किया जा सकता है। इस राउंड शेप के ब्लूटूथ ट्रैकर का साइज छोटा होगा और यूजर इसे कीज, वॉलेट और बैग के साथ अटैच कर सकेंगे। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: Google ने भारत के लिए नए AI Safety Tools का किया ऐलान, स्कैमर्स की बजने वाली है बैंड
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल के लोकेशन ट्रैकर डिवाइस को ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा। वहीं, इस डिवाइस के मार्केट में आने से एप्पल के एयरटैग को जोरदार चुनौती मिलेगी। आपको बता दें कि AirTag राउंड शेप का है और इसे भी बैग और वॉलेट जैसे आइटम के साथ लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Google Pixel 8a फोन 23000 रुपये का Discount, Flipkart पर इतनी गिरी कीमत
ब्लूटूथ ट्रैकर के अलावा कंपनी अगले महीने होने वाले इवेंट में गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो पिक्सल 7ए में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। पावर के लिए फोन में Tensor G2 चिपसेट, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
शानदार फोटो खींचने के लिए पिक्सल 7ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर होगा। हालांकि, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, फोन 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।
गूगल ने पिछले साल आईओ 2022 इवेंट में Google Pixel 6a को लॉन्च किया था। इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो हैंडसेट में 6.14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें सीमलेस फंक्शिनिंग के लिए Tensor चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए लिहाज से पिक्सल 6ए मोबाइल फोन में 12.2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 4410mAh की बैटरी मिलती है।