
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। कंपनी 4 अक्टूबर, 2023 को Made by Google इवेंट होस्ट करने वाली है। इसमें Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। पिक्सल 8 सीरीज के बाद अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग वॉच की लॉन्चिंग भी कन्फर्म कर दी है। Google India ने ट्वीट करके वॉच का टीजर भी जारी किया है। साथ ही, इसकी भारत में सेल डेट भी बताई है। आइये, जानते हैं।
Google India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके Google Pixel Watch 2 की भारत में लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। स्मार्टवॉच Made by Google इवेंट के एक दिन बाद यानी 5 अक्टूबर, 2023 से देश बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ट्वीट में टीजर वीडियो भी दिया गया है। यह भी फोन्स की तरह एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगी। इससे वॉच के डिजाइन का खुलासा हो गया है।
Worth every minute of the wait 🤍
Meet the all-new #PixelWatch 2 on 5th October
.
Available exclusively on @Flipkart pic.twitter.com/PB5rUXi0WY— Google India (@GoogleIndia) September 8, 2023
इससे पहले कंपनी ने ट्वीट कर Pixel 8 Series की प्री-ऑर्डर डिटेल रिलीज की थी। फोन्स को भी 5 अक्टूबर, 2023 से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। फोन्स के प्री-ऑर्डर के साथ वॉच की सेल भारत में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने अभी अपनी अपकमिंग वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, टीजर वीडियो में दिख रही वॉच का डिजाइन काफी हद तक Pixel Watch जैसा लग रहा है।
फीचर्स की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में वॉच के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। कुछ लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग पिक्सल वॉच में Qualcomm Snapdragon W5 series का प्रोसेसर मिलेगा, जो Snapdragon W5 या Snapdragon W5+ में से कोई हो सकता है।
इसके अलावा, स्मार्टवॉच Always on Display (AOD) फीचर इनेबल होने पर भी 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की उम्मीद है। यह Wear OS 4 पर रन करेगी।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें चाक नए वॉच फेस Accessible, Arc, Bold Digital और Analog Bold मिलेंगे। Google play Console लिस्टिंग के अनुसार, इसमें Qualcomm SW5100 प्रोसेसर मिलेगा। वॉच के सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान पता चलेगी।
Author Name | Mona Dixit
Select Language