28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

Google Pixel Fold 2 के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन Tensor G4 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही कंपनी इसमें 16GB RAM की सुविधा दी जा सकती है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 07, 2024, 01:18 PM IST

Google Pixel Fold 2

Story Highlights

  • Google Pixel Fold 2 के फीचर्स हुए लीक
  • फोन में मिल सकता है Tensor G4 चिपसेट
  • इसमें 16GB RAM मिलने की है उम्मीद

Google Pixel Fold पिछले साल पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी जल्द ही इसका अपग्रेड वर्जन Google Pixel Fold 2 लेकर आने की तैयारी में है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में गूगल के नए फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो कंपनी का नया फोल्डेबल फोन Tensor G4 चिपसेट से लैस होगा। इसके साथ फोन में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इस साल सितंबर या फिर अक्टूबर में पेश कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Android Authority की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Google Pixel Fold 2 से जुड़ी डिटेल्स लीक की गई है। लीक के मुताबिक, यह फोन Tensor G4 चिपसेट के साथ दस्तक देगा। बता दें इससे पहले कंपनी Google Pixel Fold फोन को Tensor G2 चिपसेट के साथ लाई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए फोल्डेबल फोन में Tensor G2 के अपग्रेड में Tensor G3 चिपसेट की जगह Tensor G4 चिपसेट पेश कर सकती है। इसके पीछे की वजह फोन की लॉन्चिंग है। कहा जा रहा है कि कंपनी Google Pixel Fold 2 फोन को पिछले साल की तरह मई महीने में लॉन्च करने की जगह सितंबर या फिर अक्टूबर में पेश कर सकती है। कंपनी हर साल सितंबर व अक्टूबर के दौरान हार्डवेयर इवेंट का आयोजन करती है। यदि इस साल I/O developer इवेंट में फोल्डेबल फोन पेश किया जाएगा, तो काफी हद तक उम्मीद है कि इसे नए Tensor G4 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने Tensor G4 चिपसेट की लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

चिपसेट के अलावा, रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन 16GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, Google Pixel Fold फोन को कंपनी ने 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया था। फिलहाल नए फोन से जुड़ी केवल यही जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। फोन के डिस्प्ले, कवर डिस्प्ले, कैमरा व बैटरी संबंधी जानकारियों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।

TRENDING NOW

Google Pixel Fold के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel Fold फोन में 7.6 इंच का डिस्पले और 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP प्राइमरी, 10.8MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP और 9.5MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4821mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language