Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2025, 12:10 AM (IST)
Google ने Pixel 10 Series के अलावा Made by Google इवेंट में Google Pixel Buds 2a ईयरबड्स से पर्दा उठा दिया है। इस ईयरबड्स का डिजाइन काफी कॉम्पेक्ट है और वजन भी बहुत कम है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर और स्वेट रसिस्टेंट है। इसके अलावा, ईयरबड्स में गूगल AI का सपोर्ट मिलता है, जो बाहर आवाज को रोकने में सक्षम है। आइए जानते हैं लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार में यहां…
गूगल पिक्सल बड्स 2ए में शानदार साउंड के लिए 11 के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड मिलता है। इसके साथ एक्टिव इन-ईयर प्रेशर रिलीफ का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Google Tensor A1 चिप दी गई है।
ईयरबड्स को IP54 की रेटिंग मिली है, जबकि चार्जिंग केस को IPX4 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि ईयरबड्स व चार्जिंग केस पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होंगे। इसके अलावा, ईयरबड्स में 2 माइक्रोफोन और IR इन-ईयर डिटेक्शन की सुविधा दी गई है।
गूगल के नए ईयरबड्स में AI असिस्टेंट Gemini मिलता है। इसमें सॉन्ग प्ले-पॉज करने और बदलने के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में चार्जिंग केस के साथ 27 घंटे तक चलती है। इसकी डायमेंशन 23.1 × 16 × 17.8 mm, Case 50 × 24.5 × 57.2 mm और वजन 4.7mm है।
गूगल पिक्सल बड्स 2ए को Hazel और Iris कलर में पेश किया गया है। इस ईयरबड्स की कीमत 12,999 रुपये है। इसकी बिक्री भारतीय बाजार में अक्टूबर से शुरू होगी।