Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 29, 2023, 10:19 PM (IST)
Google Pay, PayTm, Amazon Pay, Bharat Pay या फिर Phone Pe का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई (UPI) सेवा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। यूजर्स का पैसा सुरक्षित रहेगा। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
NPCI का कहना है कि नई गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि अगर कोई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं करता है, तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, यूजर को बैंक अकाउंट चेक करने की सुविधा मिलती रहेगी। 1 जनवरी 2024 से ऐसे यूपीआई अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
कुछ दिन पहले TRAI ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियां बंद हुई सिम को 90 दिन के बाद दूसरे यूजर को नंबर दे देती है। परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब वो नंबर बैंक से जुड़ा हो और उसे नए नंबर से रिप्लेस नहीं किया गया हो। इससे यूपीआई ऐप्स भी कनेक्ट होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इस वजह से NPCI ने लोगों के पैसों को सुरक्षित रखने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
एनपीसीआई ने कहा कि ज्यादातर लोग अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं, लेकिन उसे बैंक अकाउंट से जुड़े पुराने नंबर से रिप्लेस नहीं करते हैं। यही कारण है कि नए नियम को लाया गया है। इससे डिजिटल प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रहेगा।
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का मुख्य उद्देश्य यूपीआई यूजर्स को सुरक्षा प्रदान करना है। कम इस्तेमाल होने वाले अकाउंट्स पर बैन लगाने की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। इसकी जानकारी यूजर्स को ईमेल के जरिए दी जाएगी।