
गूगल ने भारतीय कॉलेज छात्रों को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में 18 साल से ऊपर के कॉलेज स्टूडेंट्स को एक साल के लिए फ्री में Gemini AI Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत ₹1950 है। इस प्लान में छात्रों को पढ़ाई, होमवर्क, एग्जाम प्रेपरेशन और राइटिंग में मदद मिलेगी। इस सब्सक्रिप्शन के तहत छात्रों को 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा, जो गूगल ड्राइव, फोटोज और जीमेल में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Gemini AI Pro गूगल का सबसे पावरफुल AI टूल है, जो Gemini 2.5 Pro मॉडल पर आधारित है। इस प्लान में छात्रों को Deep Research जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे, जो रिसर्च में काफी मदद करता है। इसके अलावा उन्हें NotebookLM में 5 गुना ज्यादा लिमिट मिलेगी, जिससे ज्यादा डेटा और नोट्स संभालना आसान होगा। साथ ही Gemini Live, Veo 3 वीडियो जनरेशन मॉडल और Google Workspace एप्स (जैसे Gmail, Docs, Sheets) में भी Gemini की सुविधाएं मिलेंगी।
Get 1 year of Gemini AI Pro for free if you are a student in India! 🇮🇳
With Google AI Pro, get access to:
– Veo 3 Fast
– Deep Research
– NotebookLM
– 2 TB free storage.Requirements and Eligibility:
– Be 18 years of age or older.
– Be a resident of India.
– Have successfully… pic.twitter.com/nUMcBAqH5M— Manmohit Singh (@ManmohitSandhu) July 15, 2025
इस ऑफर को पाने के लिए छात्रों को अपने ब्राउजर में जाकर “gemini.google/students/?gl=IN” लिंक खोलना होगा। यहां “Get Offer” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “Verify Eligibility” पर टैप करें और अपना कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम, अपनी जानकारी और कॉलेज से मिला ईमेल आईडी भरें। अगर आपके पास कॉलेज का ईमेल नहीं है, तो आप अपना पर्सनल Gmail भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद “Verify student status” बटन दबाएं। अब गूगल आपसे कॉलेज पोर्टल से लॉगिन करने को कहेगा या फिर आपको अपना कॉलेज ID कार्ड, क्लास शेड्यूल या फीस रसीद जैसी डॉक्यूमेंट अपलोड करनी होगी। गूगल इन्हें वेरीफाई करेगा, जिसमें करीब आधे घंटे का समय लगता है। अगर आप तुरंत डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना चाहते, तो गूगल आपको एक ईमेल भेजेगा जिससे आप बाद में प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। ध्यान रहे यह ऑफर 15 सितंबर 2025 तक ही वैलिड है, इसलिए उससे पहले फॉर्म जरूर भर लें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language