
Google पिछले काफी लंबे समय से जनरेटिव AI पर काम कर रहा है। सर्च इंजन में एआई एक्सपीरियंस जैसी सुविधाएं देने के बाद अब कंपनी नए चैटबॉट की टेस्टिंग कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो गूगल इन दिनों एक ऐसे जनरेटिव एआई की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि लोगों को उनकी लाइफ से जुड़े सुझाव प्रोवाइड करेगा। इन सुझावों में आप एआई से अपनी जिंदगी से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब मांग सकते हैं। उदाहरण के तौर पर वजन कम करने के लिए डाइट प्लान करना सही रहेगा या फिर वर्कआउट करना। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस चैटबॉट के लिए एक्सपर्ट से सुझाव लेगा। हालांकि, फिलहाल साफ नहीं है कि गूगल इस एआई चैटबॉट को किस तरह डेवलप करने वाला है।
New York Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google सर्च जाइंट इन दिनों एक बड़े AI प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस एआई प्रोजेक्ट के सहारे कंपनी एक ऐसा चैटबॉट डेवलप करेगी, जो कि यूजर्स को उनकी जिंदगी से जुड़े कई अहम सुझाव प्रोवाइड करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एआई प्रोजेक्ट की टेस्टिंग गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब DeepMind द्वारा की जा रही है।
DeepMind का यह एआई चैटबॉट 21 तरह के अलग-अलग पर्सनल और प्रोफेशनल टास्क पर काम करेगा, जिसे वह यूजर्स को उनकी जिंदगी से जुड़े सुझाव देंगे। इनमें आइडिया, प्लानिंग और टिप्स एंड ट्रिक्स आदि शामिल होंगे।
उदाहरण के तौर पर इस चैटबॉट से आप पूछ सकते हैं कि वजन कम करने के लिए डाइटिंग सही रहेगी या फिर वर्कआउट। इसके अलावा, नए ऑफिस में दोस्त कैसे बनाएं? इस तरह के पर्सनल और प्रोफेशनल समस्या से जुड़े सुझाव एआई आपको देगा।
आपको बता दें, इस तरह की सुविधा आपको Google Bard में भी मिलती है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि नया एआई मौजूदा एआई से कैसे अलग होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, DeepMind इस नए चैटबॉट के लिए 100 विशेषज्ञों को एक-साथ लेकर आएगा, जिन्हें अपनी-अपनी फील्ड में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त है।
गौरतलब है कि Google Bard अपने Privacy Help Hub के जरिए लोगों को सतर्क तक करता है कि उनके एआई चैटबॉट द्वारा दी गई मेडिकल, लीगल, फाइनेंशियल और प्रोफेशनल एडवाइज पर निर्भर न करें। हालांकि, इस बीच नया एआई सॉल्यूशन इस चिंता को भी दूर करने का काम करने वाला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language