
Google Lens में एक नया फीचर आया है। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर भी सर्च कर सकते हैं। अप्रैल 2022 में Google Lens में Multisearch सपोर्ट जोड़ा गया था। इसके लगभग एक साल बाद फरवरी, 2023 में दुनिया भर में इस फीचर को रोलआउट किया गया। Multisearch फीचर, रिजल्ट को और बेहतर बनाता है। सर्च करते समय फोटो के लिए कॉन्टेक्स्ट जोड़ने की प्रोसेस हमेशा अटपटी लगती थी, क्योंकि यूजर इसे केवल Lens द्वारा सर्च किए जाने के बाद ही जोड़ सकते थे। Google अब Lens की Multisearch एबिलिटी को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लाया है। आइये, जानें इसे कैसे यूज करें।
एंड्रॉयड एक्सपर्ट Mishaal Rahman ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करके बताया है कि अब आप Google Lens में सर्च में कॉन्टेक्स्ट जोड़ने के लिए अपनी आवाज का यूज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप बोलकर कॉन्टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। इस फीचर को जून, 2024 में डेवलपमेंट में देखा गा था।
इस फीचर को यूज करना बहुत ही आसान है। Google Lens ओपन करने के बाद ऐप जैसे ही शटर बटन पर प्रेस करके होल्ड करेंगे आपको स्क्रीन पर speak now to ask about this image लिखा दिखेगा। अब आपको जो भी पूछना है, ऐप पूछ सकते हैं। अब बटन को छोड़ दें। इसके बाद Google Gemini आपको आपका आंसर दे देगा। Mishaal Rahman ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी लगाई है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
You can now use your voice to add context to searches in Google Lens!
Press and hold on the shutter button in Lens, and it’ll say “speak now to ask about this image.” After speaking your question, let go of the button and Google Gemini will attempt to provide an answer. pic.twitter.com/uHkgjNQOog
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) August 5, 2024
Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जून में इस फीचर को डेवलपमेंट के दौरान देखा गया था। इस कारण Google ने इसे जल्द पब्लिक रोल कर दिया है। अगर यह सुविधा आपके फोन में नहीं मिल रही है तो सबसे पहले Google lens को अपडेट कर लें।
पिछले एक साल में Google ने कॉन्टेक्स्ट के साथ Android पर सर्च को ट्रिगर करने के लिए कई नए तरीके पेश किए हैं। Google Lens में यह सुविधा यूजर्स के सर्च को और भी आसान बनाएगी।
Google ने हाल ही में Lens में एक बढ़िया ग्रिड व्यू जोड़ा है ताकि आप आसानी से अपने पिछले इमेज सर्च हिस्ट्री को फिर से देख सकें। खबरों के अनुसार, यह Google Lens में Circle to Search सुविधा लाने पर भी काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language