comscore

Google लेकर आया गजब का AI टूल, टेक्स्ट को म्यूजिक में करता है कन्वर्ट

Google ने Music LM नाम का एआई टूल रिलीज किया है। यह खास तकनीक वाला टूल टेक्स्ट को म्यूजिक में बदलने में सक्षम है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2023, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने MusicLM एआई टूल तैयार किया है।
  • इस टूल के जरिए टेक्स्ट को म्यूजिक में बदला जा सकता है।
  • गूगल का यह एआई टूल आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक जाइंट Google ने एक खास AI टूल तैयार किया है, जिसका नाम MusicLM है। इस टूल की खूबी है कि यह किसी भी शैली के टेक्स्ट को म्यूजिक में बदल देता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक सपोर्ट करने वाला टूल सीटी या गुनगुनाने वाली धुन को भी अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की आवाज में बदलने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह टेक्स्ट-टू-म्यूजिक जनरेशन सिस्टम है और यह संगीत बनाने वाले लोगों के बहुत काम आएगा। news और पढें: Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर

टूल के जरिए क्रिएट किया गया शानदार म्यूजिक

गिटहब की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने MusicLM एआई टूल पेश किया है। यह टूल ChatGPT और DALL-E की तरह काम करता है। इस टूल के माध्यम से 24kHz तक की साउंड क्रिएट की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि हमने टेस्टिंग के दौरान पाया है कि एआई टूल से बना म्यूजिक बहुत शानदार है और इसने ऑडियो क्वालिटी के मामले में पिछले सिस्टम की तुलना में बेहतर परफॉर्म किया है। news और पढें: Android Devices के लिए खास Gemini का जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट, मिलेगा ये काम का फीचर

हालांकि, इसे अभी तक आम यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एआई टूल को सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: Google का खास तोहफा, साल 2026 से पहले Google AI Pro प्लान्स की कीमतों में कटौती, अब इतने सस्ते में पाएं

क्रिएट किए कई सैंपल

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने इस टूल के जरिए कई सैंपल भी तैयार किए हैं। इनको MusicCaps का नाम दिया गया है। इन सैंपल्स में 30 सेकेंड से लेकर 5 मिनट तक के म्यूजिक क्लिप्स शामिल हैं।

ChatGPT को मिलेगी कड़ी टक्कर

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल ने म्यूजिक एलएम टूल को खासतौर पर ChatGPT को जबरदस्त टक्कर देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में हमें कई तरह के एआई तकनीक वाले टूल देखने को मिलेंगे, जो आम यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

आपको याद दिला दें कि गूगल ने कुछ समय पहले ग्रुप मैसेज में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को ऐड किया था। इसके आने से यूजर्स के मैसेज पहले के मुकाबले अब ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं। मैसेज व चैट लीक होने की संभावना भी न के बराबर हो गई है। इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। जल्द ही इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।