Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 24, 2023, 11:10 AM (IST)
दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए 10 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। साथ ही, गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर ओपन करने की अनाउंसमेंट भी की है। बता दें कि यह अहम घोषणाएं कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के बाद की हैं। वह इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत के डिजिटाइजेशन फंड में 10 अरब डॉलर निवेश करने वाली है और गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगी। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल इंडिया का विजन दूरदर्शी और क्लियर है। मैं देख रहा हूं कि अब दूसरे देश पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को अपनाने जा रहे हैं। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
सुंदर पिचाई ने बताया कि कंपनी भारत में AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला एक ऐसा मॉडल बनाना चाहती है, जो 100 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इससे फायदा यह होगा कि लोगों को प्लेटफॉर्म पर अपनी भाषा में जानकारी मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी इस वक्त IIT Madras में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नए सेंटर की सहायता कर रही है। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
पीएम मोदी ने अमेरिका के दौरे पर सुंदर पिचाई के अलावा दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और बोइंग के सीईओ से मुलाकात की। बोइंग के सीईओ ने कहा कि पीएम मोदी का विजन भारत को विकास की तरफ ले जा रहा है। उनको एयरोस्पेस और एविएशन में खासी दिलचस्पी है और इस क्षेत्र में भारत अहम भूमिका निभा सकता है।
वहीं, अमेजन के सीईओ एंडी जैसी (Andy Jassy) ने कहा कि कंपनी भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी। इसके बाद यह इन्वेस्टमेंट साल 2030 तक अमेजन के सभी बिजनेस में कुल भारतीय निवेश को 26 बिलियन डॉलर तक ले जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत में ज्यादा नौकरी पैदा करने, छोटे कारोबारियों की मदद करने और देश में बने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करने में सहायता करेंगे।