Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 09:40 AM (IST)
Google ने अपनी AI चैटबोट Gemini को धीरे-धीरे अपने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और होम असिस्टेंट्स में शामिल करना शुरू कर दिया है। Gemini अब अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध है और कंपनी इसे लगातार सुधार रही है। हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Gemini में एक नई फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यह बैकग्राउंड में भी काम कर सकेगा। इसका मतलब है कि यूजर अब Gemini को इस्तेमाल करते समय किसी बाकी ऐप में जा सकते हैं और AI उनके सवालों का जवाब प्रोसेस करता रहेगा। और पढें: Google Gemini का नया टूल, इंटरनेट पर Viral फोटो और वीडियो AI जनरेटेड है या नहीं, ऐसे लगाएं पता
फिलहाल Gemini को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को Google के हॉटवर्ड या पावर बटन को लंबे समय तक दबाना पड़ता है लेकिन जैसे ही यूजर बैकग्राउंड में जाते हैं या दूसरी ऐप खोलते हैं, Gemini का ओवरले गायब हो जाता है। इससे हर बार नया इंटरैक्शन शुरू करना पड़ता है और यूजर Gemini और बाकी ऐप के बीच आसानी से स्विच नहीं कर पाते लेकिन नई बीटा वर्जन में Google ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है। इस नई अपडेट के साथ, Gemini का ओवरले बंद होने पर भी यह बैकग्राउंड में काम करता रहेगा। और पढें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानें ये कैसे है कोडिंग और स्पीड में 3 Pro मॉडल से बेहतर?
रिपोर्ट के मुताबिक, नई इंटरफेस में यूजर किसी भी ऐप में जा सकते हैं और Gemini उनके सवालों का प्रोसेसिंग बैकग्राउंड में करता रहेगा। जब उत्तर तैयार हो जाएगा, तो स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बटन दिखाई देगा। यूजर इस बटन पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं। इससे Gemini का इस्तेमाल करना और भी आसान और स्मूथ हो जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आप किसी ऐप में काम कर रहे हैं और बीच में कुछ जानकारी Gemini से पूछना चाहते हैं तो अब आपको ओवरले खोने या नई चेट शुरू करने की जरूरत नहीं होगी। और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश
हालांकि यह फीचर अभी शुरुआती चरण में है और इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने में थोड़ा समय लग सकता है। Google लगातार Gemini को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है ताकि यूजर्स को स्मार्ट और तेज अनुभव मिल सके। आने वाले समय में यह नई बैकग्राउंड प्रोसेसिंग फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Gemini का इस्तेमाल और भी यूजफुल बना देगी।