Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 06:41 PM (IST)
Google For India Event 2024 का आयोजन 3 अक्तूबर को भारत में किया गया है। इस दौरान गूगल ने भारत के लिए कई नए फीचर्स व सर्विस से पर्दा उठाया। इनमें से एक सर्विस भारत के करोड़ो लोगों के काफी काम आने वाला है। यह है Google Pay Loan सर्विस है। गूगल पे भारत की पॉपुलर यूपीआई सर्विस है, जिसका इस्तेमाल इंस्टेंट ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। वहीं, जल्द ही अब इस ऐप के जरिए यूजर्स को घर बैठे-बैठे लोन लेने की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
Google For India Event 2024 के दौरान कंपनी ने आज गुरुवार को Google Pay Loan का ऐलान किया। गूगल पे लोन के जरिए यूजर्स पर्सनल और गोल्ड लोन ले पाएंगे। गूगल पे 5 लाख तक का पर्सनल लोन और 50 लाख तक का गोल्ड लोन यूजर्स को प्रोवाइड करेगा। साथ ही गूगल पे लोन सर्विस में कम से कम ब्याज की भी सुविधा मिलेगी। पर्सनल लोन के लिए Aditya Birla Capital Finance के साथ साझेदारी की है। वहीं, गोल्ड लोन के लिए Muthoot Finance के साथ साझेदारी की गई है। और पढें: Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस
Around 11% of the world’s total gold is held by Indian households. Now with gold-backed loans available on Google Pay, this latent asset can be mobilized for economic activity.
और पढें: Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से UPI के लिए नए नियम लागू
Any consumer or merchant with a smartphone can now access these loans at affordable interest rates,… pic.twitter.com/UTZyZIkCNh
— Google India (@GoogleIndia) October 3, 2024
अब-तक लोगों को लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे। हालांकि, अब Google की नई सर्विस घर बैठे आपको लोन दे रही है। अब आप घर बैठे अपने फोन के जरिए लोन ले सकेंगे।
पर्सनल लोन की बात करें, तो बैंक आपकी इनकम व प्रॉपर्टी के आधार पर लोन देता है। वहीं, गोल्ड लोन की बात करें, तो यह लोन आपके गोल्ड के आधार पर लोन देता है। गूगल पे अब आपको 50 लाख तक का गोल्ड लोन देगा। वहीं, पर्सनल लोन 5 लाख तक का होगा। इसके लिए सिबिल स्कोर को भी नहीं देखा जाता है।