31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google for India 2024: Google Pay पर मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें डिटेल्स

Google For India Event 2024: Google Pay के जरिए आप घर बैठे 50 लाख तक का लोन ले सकेंगे। यह जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Oct 03, 2024, 06:41 PM IST

Google Pay

Google For India Event 2024 का आयोजन 3 अक्तूबर को भारत में किया गया है। इस दौरान गूगल ने भारत के लिए कई नए फीचर्स व सर्विस से पर्दा उठाया। इनमें से एक सर्विस भारत के करोड़ो लोगों के काफी काम आने वाला है। यह है Google Pay Loan सर्विस है। गूगल पे भारत की पॉपुलर यूपीआई सर्विस है, जिसका इस्तेमाल इंस्टेंट ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। वहीं, जल्द ही अब इस ऐप के जरिए यूजर्स को घर बैठे-बैठे लोन लेने की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Google For India Event 2024 के दौरान कंपनी ने आज गुरुवार को Google Pay Loan का ऐलान किया। गूगल पे लोन के जरिए यूजर्स पर्सनल और गोल्ड लोन ले पाएंगे। गूगल पे 5 लाख तक का पर्सनल लोन और 50 लाख तक का गोल्ड लोन यूजर्स को प्रोवाइड करेगा। साथ ही गूगल पे लोन सर्विस में कम से कम ब्याज की भी सुविधा मिलेगी। पर्सनल लोन के लिए Aditya Birla Capital Finance के साथ साझेदारी की है। वहीं, गोल्ड लोन के लिए Muthoot Finance के साथ साझेदारी की गई है।


अब-तक लोगों को लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे। हालांकि, अब Google की नई सर्विस घर बैठे आपको लोन दे रही है। अब आप घर बैठे अपने फोन के जरिए लोन ले सकेंगे।

TRENDING NOW

पर्सनल और गोल्ड लोन में क्या है?

पर्सनल लोन की बात करें, तो बैंक आपकी इनकम व प्रॉपर्टी के आधार पर लोन देता है। वहीं, गोल्ड लोन की बात करें, तो यह लोन आपके गोल्ड के आधार पर लोन देता है। गूगल पे अब आपको 50 लाख तक का गोल्ड लोन देगा। वहीं, पर्सनल लोन 5 लाख तक का होगा। इसके लिए सिबिल स्कोर को भी नहीं देखा जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language