
Google for India 2023 के 9वें एडिशन का आगाज हो गया है। इस इवेंट में गूगल ने अपने पॉपुलर पेमेंट ऐप Google Pay में Sachet Loans देने का ऐलान किया है। इसमें लोगों को 15 हजार रुपये तक का छोटी राशि वाला लोन मिलेगा, जिसे वह 111 रुपये महीना देकर चुका सकेंगे। गूगल का मानना है कि इस सर्विस से देश के छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी। इससे वह अपने बिजनेस का विस्तार कर सकेंगे।
Our experience with merchants has taught us that they often need smaller loans and simpler repayment options.
To meet this need, sachet loans on Google Pay with @DMIFinance will provide flexibility and convenience to SMBs, with loans starting at just 15,000 rupees and can be… pic.twitter.com/SehpcQomCA
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट Ambarish Kenghe का कहना है कि इस पार्टनरशिप से छोटे कारोबारियों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा, कंपनी ने क्रेडिट लाइन के लिए ICICI बैंक के साथ हाथ मिलाया है।
गूगल पे DMI Finance के साथ मिलकर पिछले कई सालों से अपने यूजर्स को पर्सनल लोन देता है। अब कंपनी ने इसे एक्सपेंड कर Axis बैंक के साथ साझेदारी की है।
We are expanding the portfolio of personal loans on Google Pay through a new partnership with @AxisBank, and we’re looking forward to working with many other trusted lenders in the ecosystem.#GoogleForIndia pic.twitter.com/iHDa2imWxo
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
गूगल ने कैपिटल रिक्वायरमेंट की समस्या को खत्म करने के लिए ePayLater के साथ साझेदारी की है। इससे फायदा यह होगा कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूटर की मदद से स्टॉक खरीद सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी ने रूपे क्रेड नेटवर्क को एक्सटेंड करने के लिए HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है। इससे कारोबारी सीधा यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
When we talk about credit, the ease of accessing and using money is just as important as the credit itself.
In addition to RuPay on UPI as a credit offering by PSPs @HDFC_Bank and @ICICIBank, we are also launching credit lines from banks on UPI via @ICICIBank.#GoogleForIndia pic.twitter.com/1ShMuH9Thz
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pay दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट ऐप है। इसके लिए कंपनी ने दिग्गज बैंकों के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के जरिए 4 बिलियन ट्रांजेक्शन की गई है। कंपनी का भी कहना है कि गूगल पे की सेवाओं से लोगों और कारोबारियों को बहुत फायदा होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language