comscore

Google for India 2023: Google Pay से मिलेगा लोन, चुकाने के लिए हर महीने देने होंगे 111 रुपये

Google for India 2023 इवेंट में Google Pay को लेकर अहम अनाउंसमेंट की गई है। अब लोगों को ऐप में 15 हजार तक का लोन मिलेगा। इसकी रीपेमेंट लोग 111 रुपये का भुगतान कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2023, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google for India 2023 इवेंट शुरू हो गया है।
  • इवेंट में Google Pay को लेकर अहम घोषणा की गई है।
  • ऐप में 15 हजार रुपये तक का छोटा लोन मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google for India 2023 के 9वें एडिशन का आगाज हो गया है। इस इवेंट में गूगल ने अपने पॉपुलर पेमेंट ऐप Google Pay में Sachet Loans देने का ऐलान किया है। इसमें लोगों को 15 हजार रुपये तक का छोटी राशि वाला लोन मिलेगा, जिसे वह 111 रुपये महीना देकर चुका सकेंगे। गूगल का मानना है कि इस सर्विस से देश के छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी। इससे वह अपने बिजनेस का विस्तार कर सकेंगे। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट Ambarish Kenghe का कहना है कि इस पार्टनरशिप से छोटे कारोबारियों को बहुत फायदा होगा। इसके अलावा, कंपनी ने क्रेडिट लाइन के लिए ICICI बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

Axis बैंक से मिलाया हाथ

गूगल पे DMI Finance के साथ मिलकर पिछले कई सालों से अपने यूजर्स को पर्सनल लोन देता है। अब कंपनी ने इसे एक्सपेंड कर Axis बैंक के साथ साझेदारी की है।

स्टॉक खरीदने में होगी आसानी

गूगल ने कैपिटल रिक्वायरमेंट की समस्या को खत्म करने के लिए ePayLater के साथ साझेदारी की है। इससे फायदा यह होगा कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूटर की मदद से स्टॉक खरीद सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी ने रूपे क्रेड नेटवर्क को एक्सटेंड करने के लिए HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है। इससे कारोबारी सीधा यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pay दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट ऐप है। इसके लिए कंपनी ने दिग्गज बैंकों के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के जरिए 4 बिलियन ट्रांजेक्शन की गई है। कंपनी का भी कहना है कि गूगल पे की सेवाओं से लोगों और कारोबारियों को बहुत फायदा होगा।