Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

Google ने अपने ब्राउजर में Gemini AI जोड़ा है, जो आपको ब्राउजिंग में मदद करेगा, मुश्किल जानकारी आसान बनाएगा और रोजमर्रा के काम जल्दी और सरल तरीके से करने में मदद करेगा। अब Chrome सिर्फ ब्राउजर नहीं, बल्कि आपका डिजिटल असिस्टेंट भी बनेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 05:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Google Gemini AI Saree Prompt: 90s स्टाइल साड़ी लुक हुआ वायरल, ऐसे बनाएं अपनी रेट्रो फोटो, यहां हैं पूरा प्रोम्प्ट

Google ने अपने फेमस वेब ब्राउजर Chrome में अब Gemini AI को जोड़ने की घोषणा की है। यह AI फीचर Chrome के Mac और Windows दोनों डेस्कटॉप वर्जन में जल्द ही उपलब्ध होगा। Google पहले से ही Gemini को अपने Android, Gmail और बाकी प्लेटफॉर्म्स में इस्तेमाल कर रहा है और अब Chrome में भी यह यूजर्स को और स्मार्ट ब्राउजिंग का एक्सपीरंयस देगा। कंपनी का कहना है कि Gemini AI कई स्तरों पर काम करेगा ताकि यह यूजर की जरूरतों को पहले से समझ सके, मुश्किल जानकारी को आसान बनाये और ब्राउजिंग को ज्यादा प्रोडक्टिव बना सके। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Gemini AI, Chrome में कैसे करेगा यूजर की मदद?

Gemini AI, Chrome में यूजर को कई तरह की मदद करेगा। इसका यूज करके आप किसी भी वेब पेज से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, टैब्स के बीच काम कर सकते हैं और मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं। साथ ही YouTube वीडियो सर्च करना और Chrome में पासवर्ड बदलना भी अब आसान होगा। Google का कहना है कि जल्द ही यूजर Chrome के एड्रेस बार से सीधे Google Search के AI Mode को एक्सेस कर सकेंगे और compromised passwords को एक क्लिक में बदल सकेंगे। इस तरह Gemini AI Chrome में ब्राउजिंग अनुभव को सरल और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा। news और पढें: Google Gemini अब बना सकता है बच्चों के लिए कस्टम स्टोरीबुक और वीडियो, अब सिर्फ सोचिए और बन जाएगी एक किताब

एजेंटिक AI फीचर्स से होंगे रोजमर्रा के काम आसान

Google ने बताया कि आने वाले महीनों में Gemini AI और भी स्मार्ट बन जाएगा। इसका मतलब है कि यह AI आपके लिए रोजमर्रा के छोटे और समय लेने वाले काम कर सकेगा, जैसे हेयरकट बुक करना या हफ्ते का किराना ऑर्डर देना। यह आपके लिए वेब पेज पर भी काम कर सकता है, ताकि आप अपने जरूरी काम पर ध्यान दे सकें। इसके अलावा Gemini आपके ब्राउजर के टैब्स भी संभाल सकेगा। यह AI आपके लिए अलग-अलग टैब्स की जानकारी को एक जगह जमा करके तुलना, समरी और ट्रैवल प्लान तैयार करने में मदद करेगा।

किन देशों में मिलेगा ये फीचर

Google ने बताया कि Gemini AI Chrome वर्तमान में केवल अमेरिका में English यूजर के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि भविष्य में इसे बाकी देशों और भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर Chrome को सिर्फ एक ब्राउजर से ज्यादा एक स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट में बदल देगा। यूजर अब Gemini AI की मदद से समय बचा सकते हैं, काम आसान बना सकते हैं और वेब ब्राउजिंग को और अधिक प्रभावशाली अनुभव में बदल सकते हैं।