comscore

Google I/O Event 2025: Google Chrome अब अपने आप बदल देगा वीक पासवर्ड

Google Chrome automatic password update फीचर को कल हुए गूगल के इवेंट में पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के कमजोर पासवर्ड अपने आप बदल जाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 21, 2025, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O Event 2025: कल यानी 20 मई, 2025 को हुई गूगल के इवेंट में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इसमें से एक क्रोम के लिए आया सेफ्टी फीचर भी है। अब Google Chrome का Password Manager अपने आप कमजोक पासवर्ड को बदल देगा। कंपनी ने “Automated Password Change” की घोषणा की है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

Google Chrome Automated Password Manager

इस नए फीचर को गूगल क्रोम के मौजूदा पासवर्ड मैनेजर में इंटीग्रेट किया जाएगा। ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब क्रोम साइन-इन के दौरान किसी हैक किए गए पासवर्ड का पता लगाता है तो Google पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को इसे अपने आप ठीक करने का ऑप्शन देता है। वेबसाइट्स पर क्रोम एक मजबूत रिप्लेसमेंट प्रोड्यूस कर सकता है और यूजर्स के लिए पासवर्ड को अपने आप अपडेट कर सकता है। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

गूगल ने इस फीचर की घोषणा गूगल I/O में की है, ताकि डेवलपर्स इस साल के अंत में इसके लॉन्च से पहले अपनी वेबसाइट और एप्स को इस बदलाव के लिए तैयार करना शुरू कर सकें। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Google ने खुलासा किया कि यह नया फीचर Chrome के मौजूदा Google पासवर्ड मैनेजर पर बनाया गया है। यह पहले से ही असुरक्षित पासवर्ड को दिखाएगा। हालांकि, इस नए अपडेट के साथ, पासवर्ड मैनेजर एक कदम आगे जाएगा। 1234 या “पासवर्ड” जैसी समस्याओं के लिए यूजर्स को केवल सचेत करने के बजाय, Chrome एक क्लिक में समस्या को ठीक भी करेगा। वह अपने आप एक मजबूत पासवर्ड बनाएगा और यूजर्स की ओर से इसे अपडेट करेगा।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जब क्रोम साइन-इन के दौरान किसी हैक किए गए पासवर्ड का पता लगाता है तो गूगल पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को इसे अपने आप ठीक करने का ऑप्शन देता है।