
Google I/O Event 2025: कल यानी 20 मई, 2025 को हुई गूगल के इवेंट में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इसमें से एक क्रोम के लिए आया सेफ्टी फीचर भी है। अब Google Chrome का Password Manager अपने आप कमजोक पासवर्ड को बदल देगा। कंपनी ने “Automated Password Change” की घोषणा की है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
इस नए फीचर को गूगल क्रोम के मौजूदा पासवर्ड मैनेजर में इंटीग्रेट किया जाएगा। ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब क्रोम साइन-इन के दौरान किसी हैक किए गए पासवर्ड का पता लगाता है तो Google पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को इसे अपने आप ठीक करने का ऑप्शन देता है। वेबसाइट्स पर क्रोम एक मजबूत रिप्लेसमेंट प्रोड्यूस कर सकता है और यूजर्स के लिए पासवर्ड को अपने आप अपडेट कर सकता है।
गूगल ने इस फीचर की घोषणा गूगल I/O में की है, ताकि डेवलपर्स इस साल के अंत में इसके लॉन्च से पहले अपनी वेबसाइट और एप्स को इस बदलाव के लिए तैयार करना शुरू कर सकें।
Google ने खुलासा किया कि यह नया फीचर Chrome के मौजूदा Google पासवर्ड मैनेजर पर बनाया गया है। यह पहले से ही असुरक्षित पासवर्ड को दिखाएगा। हालांकि, इस नए अपडेट के साथ, पासवर्ड मैनेजर एक कदम आगे जाएगा। 1234 या “पासवर्ड” जैसी समस्याओं के लिए यूजर्स को केवल सचेत करने के बजाय, Chrome एक क्लिक में समस्या को ठीक भी करेगा। वह अपने आप एक मजबूत पासवर्ड बनाएगा और यूजर्स की ओर से इसे अपडेट करेगा।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जब क्रोम साइन-इन के दौरान किसी हैक किए गए पासवर्ड का पता लगाता है तो गूगल पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को इसे अपने आप ठीक करने का ऑप्शन देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language