comscore

Google Assistant में अब नहीं मिलेंगे ये फीचर, देखें पूरी लिस्ट

Google Assistant में अब यूजर्स को 17 फीचर्स नहीं मिलेंगे। गूगल ने उन फीचर्स को हटाया है, जिनका यूजर्स बहुत कम यूज करते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 12, 2024, 05:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Assistant के अब कई फीचर्स हटाए जा रहे हैं।
  • इन फीचर्स का काफी कम यूज किया जाता है।
  • गूगल असिस्टेंट का यूज सभी एंड्रॉयड यूजर्स करते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Assistant सभी Android स्मार्टफोन में मिलता है। इसका यूज काफी लोग करते हैं। यह एंड्रॉयड यूजर्स की मदद करता है। इसमें कई फीचर्स मिलते हैं, जिनका ज्यादा यूज नहीं होता है। गूगल ने खुलासा किया है कि वह कुछ ऐसे फीचर्स को हटा रहा है, जिनका यूजर्स कम इस्तेमाल कर रहे हैं। Google ने के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी Google Assistant को और अधिक उपयोगी बनाना जारी रख रहे हैं। यूजर्स के पसंदीदा एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असिस्टेंट से कुल मिलाकर 17 फीचर्स हटाए जा रहे हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Google Assistant को हिंदी में कमांड देकर कराएं काम, ऐसे सेट करें नई भाषा

Google Assistant हटा रहा ये फीचर्स

गूगल असिस्टेंट से कई फीचर्स को अब हटाए जा रहे हैं। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • अब यूजर्स अपनी आवाज से Google Play ऑडियोबुक्स पर ऑडियो प्ले बुक्स चलाना और कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आप अभी भी अपने मोबाइल डिवाइस से ऑडियोबुक कास्ट कर सकते हैं।
  • Google Assistant इनेबल डिवाइस पर मीडिया अलार्म, म्यूजिक अलार्म या रेडियो अलार्म सेट नहीं कर पाएंगे। आप समान व्यवहार वाला एक कस्टम रूटीन बना सकते हैं या स्टैटर्ड अलार्म का यूज कर सकते हैं।
  • अपनी कुकबुक तक पहुंचना या उसे मैनेज करना, रेसिपी को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफर करना, एक निर्देशात्मक रेसिपी वीडियो चलाना, या स्टेप बाई स्टेप रेसिपी दिखाना। आप वेब और यूट्यूब पर रेसिपी सर्च करने के लिए Google Assistant का यूज कर सकते हैं।
  • स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर पर स्टॉपवॉच को मैनेज करना। आप अभी भी टाइमर और अलार्म सेट कर सकते हैं।
  • किसी डिवाइस को कॉल करने या अपने Google फैमिली ग्रुप पर मैसेज ब्रॉडकास्ट करने के लिए अपनी आवाज का यूज करना। आप अभी भी अपने घर के डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
  • ईमेल, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजने के लिए अपनी आवाज का यूज करना। आप अभी भी कॉल कर सकते हैं और टेक्स्ट मैलेज भेज सकते हैं।
  • अपनी आवाज से Google कैलेंडर में किसी ईवेंट को रीशेड्यूल करना। आप अभी भी एक नया ईवेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
  • मैसेज पढ़ने और भेजने, कॉल करने और मीडिया को कंट्रोल करने के लिए Google Maps पर Google Assistant ड्राइविंग मोड में ऐप लॉन्चर का यूज करना। आप अभी भी Google Maps पर वॉयस कंट्रोल का यूज उसी प्रकार कर सकते हैं।
  • पहले से शेड्यूल फैमिली बेल अनाउंसमेंट को शेड्यूल करने या सुनने के लिए कहना। आप एक कस्टम रूटीन बना सकते हैं।
  • एक्टिविटी के लिए वॉयस कंट्रोल अब फिटबिट सेंस और वर्सा 3 डिवाइस पर उपलब्ध नहीं होगा। एक्टिविटी को शुरू करने, रोकने और फिर से शुरू करने के लिए आपको अपने डिवाइस पर बटनों का यूज करना होगा। आप अभी भी Pixel Watches पर एक्टिविटीज को वॉयस से कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा भी कई फीचर्स को हटाया जा रहा है। हालांकि, इनके हटने से यूजर्स को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।