Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 09, 2023, 12:47 PM (IST)
Google ने Android 14 के डेवलपर प्रिव्यू का ऐलान कर दिया है। इसे अभी Pixel Smartphone के लिए पेश किया है। हालांकि Android के अपकमिंग अपडेट में बड़ी स्क्रीन वाले हैंडसेट जैसे Fold Phone और Tablet को काफी फायदा होगा। कंपनी इसमें बेहतर प्रोडक्टिविटी को शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। इससे ये भी उम्मीद की जा सकती है कि Google भी बड़े डिस्प्ले वाले हैंडसेट से काफी आशा लगाए बैठा है। और पढें: Samsung Galaxy A57 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला बड़ा संकेत
डेवलपर प्रिव्यू से इसमें प्राइवेसी, परफोर्मेंस, सिक्योरिटी और यूजर कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। कंपनी Android 14 में कई खामियों को दूर करना चाहती है। यह प्रिव्यू अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले समय में इसको लेकर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ
Google ने कहा कि Android 14 को Android 12L और Android 13 पर बिल्डअप किया है। दरअसल, Android 12L और 13 में टैबलेट और फोल्ड स्मार्टफोन के फॉर्म फैक्टर को लेकर काम किया था क्योंकि उनमें बड़े साइज का डिस्प्ले मिलता है। इनमें विंडोज साइज क्लासेस, स्लाइडिंग पैन लेआउट और कुछ एक्टिविटी को शामिल किया। और पढें: खुशखबरी! नए साल में सस्ता हुआ Google Pixel 10, 5000 तक गिरी कीमत
डेवलपर्स प्रिव्यू से ऐसे ऐप्स तैयार करने में मदद मिलेगी, जो हर एक स्क्रीन साइज वाले यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो। इसके अलावा भी कंपनी कई और अवसर देगी, जिससे यूजर्स के व्यवहार और जरूरत को समझने में मदद मिलेगी।
Google भी फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और इसके संकेत भी मिलते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कंपनी जल्द ही फोल्ड फोन को लॉन्च कर सकती है। गूगल पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह इस साल Google Tablet लॉन्च करेगा।
Android 14 की संभावित लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी Android 13 की तरह ही Android 14 डेवलपर प्रिव्यू आ गया है। अप्रैल और जून महीने के बीच में बीटा वर्जन को पेश किया जा सकता है। इसके कुछ दिन ही ही स्टेबल वर्जन को जारी किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।