08 Jul, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google ने पेश किया Android 14 Developer प्रिव्यू, Fold Phone को मिलेगा धांसू सपोर्ट

Google Android 14 Feature: Google ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android के अपकमिंग वर्जन का डेवलपर प्रिव्यू जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी बड़ी स्क्रीन वाले हैंडसेट पर भी फोकस करेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 09, 2023, 12:47 PM IST

Android 14 Developer Preview 1

Story Highlights

  • Android 14 का पहला डेवलपर प्रिव्यू वर्जन जारी कर दिया है।
  • सबसे पहले इस लेटेस्ट वर्जन को पिक्सल स्मार्टफोन को दिया जाएगा।
  • Android 14 में बड़े स्क्रीन वाले हैंडसेट्स का भी ध्यान रखा गया है।

Google ने Android 14 के डेवलपर प्रिव्यू का ऐलान कर दिया है। इसे अभी Pixel Smartphone के लिए पेश किया है। हालांकि Android के अपकमिंग अपडेट में बड़ी स्क्रीन वाले हैंडसेट जैसे Fold Phone और Tablet को काफी फायदा होगा। कंपनी इसमें बेहतर प्रोडक्टिविटी को शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। इससे ये भी उम्मीद की जा सकती है कि Google भी बड़े डिस्प्ले वाले हैंडसेट से काफी आशा लगाए बैठा है।

डेवलपर प्रिव्यू से इसमें प्राइवेसी, परफोर्मेंस, सिक्योरिटी और यूजर कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। कंपनी Android 14 में कई खामियों को दूर करना चाहती है। यह प्रिव्यू अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले समय में इसको लेकर कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

Android 12L और 13 पर तैयार हो रहा Android 14

Google ने कहा कि Android 14 को Android 12L और Android 13 पर बिल्डअप किया है। दरअसल, Android 12L और 13 में टैबलेट और फोल्ड स्मार्टफोन के फॉर्म फैक्टर को लेकर काम किया था क्योंकि उनमें बड़े साइज का डिस्प्ले मिलता है। इनमें विंडोज साइज क्लासेस, स्लाइडिंग पैन लेआउट और कुछ एक्टिविटी को शामिल किया।

यूजर्स की जरूरत समझने में आसानी होगी

डेवलपर्स प्रिव्यू से ऐसे ऐप्स तैयार करने में मदद मिलेगी, जो हर एक स्क्रीन साइज वाले यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो। इसके अलावा भी कंपनी कई और अवसर देगी, जिससे यूजर्स के व्यवहार और जरूरत को समझने में मदद मिलेगी।

गूगल लाएगा Pixel Fold और Flip

Google भी फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और इसके संकेत भी मिलते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कंपनी जल्द ही फोल्ड फोन को लॉन्च कर सकती है। गूगल पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह इस साल Google Tablet लॉन्च करेगा।

TRENDING NOW

Android 14 लॉन्च टाइम लाइन

Android 14 की संभावित लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी Android 13 की तरह ही Android 14 डेवलपर प्रिव्यू आ गया है। अप्रैल और जून महीने के बीच में बीटा वर्जन को पेश किया जा सकता है। इसके कुछ दिन ही ही स्टेबल वर्जन को जारी किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग डेट के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language