
Google I/O 2023: गूगल ने अपने मोबाइल और वॉच के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 और Wear OS 4 की घोषणा कर दी है। ये दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम AI बेस्ड फीचर के साथ आएंगे। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने गूगल के इस इवेंट में जेनरेटिव AI बेस्ड कई फीचर्स की घोषणाएं की हैं। गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए कई AI बेस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Pixel Call Assist, Live Transalate और असिस्टेंस वॉइस टाइपिंग आदि शामिल हैं।
Android 14 का डेवलपर्स प्रिव्यू कुछ महीने पहले से ही आ गया था। अब इसका बीटा वर्जन रोल आउट किया जाएगा। Google I/O में कंपनी ने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स की घोषणा की है। अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन फीचर मिलेगा। इसके अलावा ऐप शॉर्टकट के कई स्टाइल मिलेंगे। यूजर अपने हिसाब से फोन की लॉकस्क्रीन के आइटम को प्लेस कर सकेंगे।
Introducing… Studio Bot, an AI-powered conversational experience in @androidstudio that helps you generate code and fix errors! Now available as an early experiment in Android Studio Hedgehog.
Follow along in the thread for more ⬇🧵 pic.twitter.com/2xDzIY4ilV
— Android Developers (@AndroidDev) May 10, 2023
वहीं, वॉलपेपर में इमोजी को सेलेक्ट करके अलग-अलग पैटर्न के बैकग्राउंड और कलर ऑप्शन क्रिएट किए जा सकते हैं। जैसे ही यूजर वॉलपेपर पर मौजूद इमोजी पर टैप करेंगे वो रिएक्ट करेंगे। इसके अलावा सिनेमैटिक वॉलपेपर भी क्रिएट किया जा सकेगा। यूजर किसी भी वॉलपेपर को 3D इमेज में कन्वर्ट कर सकेंगे। इसके लिए AI फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर को Pixel डिवाइसेज में अगले महीने रोल आउट किया जाएगा।
गूगल ने Wear OS 4 में भी Android 14 की तरह ही AI बेस्ड फीचर इंटिग्रेट किए हैं। इसके अलवाा यूजर अब WhatsApp को स्मार्टवॉच में वॉइस नोट भेजने और कन्वर्सेशन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। वियरेबल डिवाइस का यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर बेस्ड है। इसमें स्मार्टवॉच के बैटरी इंप्रूवमेंट्स वाले फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही, टेक्स्ट-टू-स्पीच एक्सपीरियंस को AI के जरिए बेहतर किया गया है।
यही नहीं, वियरेबल डिवाइस के डेटा बैकअप और रिस्टोर के लिए प्राइवेसी फीचर को अपग्रेड किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने डेटा को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर और बैकअप कर सकेंगे।
We’re in good company. 👯
New apps and updates are rolling out to #WearOS this year from @WhatsApp, @Spotify, @onePeloton, @googlecalendar, @madebygoogle, @gmail and more. #GoogleIO
Learn more here: https://t.co/B7WPmBVALY pic.twitter.com/uXMPz2FXGw
— Wear OS by Google (@WearOSbyGoogle) May 10, 2023
Watch OS 4 के वॉच फेस फॉर्मेट को बेहतर बनाने और लंबी बैटरी लाइफ के लिए गूगल ने सैमसंग के साथ साझेदारी की है। इसके लिए Watch Face Studio फीचर अपडेट जारी किया जाएगा। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद स्मार्टवॉच की बैटरी को ऑप्टिमाइज करने की जरूरत नहीं होगी। यह ऑटोमैटकली ऑप्टिमाइज होती रहेगी।
इसके अलावा Wear OS 4 में Gmail और Google Calender को इंटिग्रेट किया गया है। यूजर्स अपने Gmail इनबॉक्स को स्मार्टवॉच में भी एक्सेस कर सकेंगे। थर्ड पार्टी ऐप्स में WhatsApp के साथ-साथ Spotify को भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटिग्रेट किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language