comscore

Google Android का लोगो हुआ चेंज, मिलेंगे ढेरों नए फीचर्स

Google ने एंड्रॉइड लोगो को बदल दिया गया है। कंपनी ने नए लोगो के साथ-साथ अपकमिंग अपडेट में मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी भी दी है। कंपनी ने टीजर वीडियो रिलीज कर नया लोगो और फीचर्स बताए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 06, 2023, 10:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने एंड्रॉइड का लोगो बदल दिया है।
  • स्मार्टफोन और एंड्रॉइड ऑटो के लिए कई नए फीचर्स आ रहे हैं।
  • नए लोगो में अक्षरों के साइज में बदलाव किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Android 14 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। गूगल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। Google अपने मोबाइल ऐप्स और सर्विस के लिए लगातार अपडेट जारी करता रहता है। अब ने बड़ा बदलाव किया है। गूगल ने Android का लोगो बदल दिया है। हाल में सामने आए टीजर वीडियो में एंड्रॉइड के नए लोगो के साथ-साथ  भविष्य में आने वाले Android 14 अपडेट के नए फीचर्स की झलक भी दिखाई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: भारत ने AI टेस्टिंग के लिए रॉयल्टी सिस्टम लागू करने का रखा प्रस्ताव, जानें इससे Google और OpenAI जैसी कंपनियों क्या पड़ेगा फर्क

Google ने बदला एंड्रॉइड का लोगो

Google ने कुछ साल पहले एंड्रॉइड के ब्रांड में कुछ बदलाव किए थे। अब टेक दिग्गज एक बार फिर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक नया लोगो लाया है। साथ ही, कई नई सुविधाएं को जानकारी भी दी है। news और पढें: Google Pixel 10a फोन 48MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! फीचर्स हुए लीक

अब ऐसा हो गया लोगो

कंपनी ने ब्रांड रीडिजाइन में एंड्रॉइड वर्डमार्क में छोटे बदलाव किए हैं। अब Android के a अक्षर को बड़ा कर दिया गया है। साथ ही, अक्षरों को अधिक गोल डिजाइन दिया गया है। अब android लोगो को बदलकर Android कर दिया गया है। news और पढें: Google Photos App में आया शानदार अपडेट, मिलेंगे वीडियो एडिटिंग टूल्स, अब मिनटों में बनाएं प्रोफेशनल वीडियो

रीडिजाइन में एंड्रॉइड रोबोट के लिए कुछ टीएलसी भी शामिल किए गए हैं। एंड्रॉइड बीएफएफ को बैकग्राउंड में और अधिक अलग दिखने के लिए एक फ्रेश 3D लुक मिल रहा है। अपडेटेड लोगो और 3डी बगड्रॉइड इस साल से एंड्रॉइड डिवाइस पर दिखाई देने लगेंगे।

अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर

लोगो बदलने के साथ-साथ कंपनी ने एंड्रॉइड फोन पर आने वाली नए कई नए फीचर्स के बारे में भी बताया है। इसमें “असिस्टेंस एट ए ग्लांस” का लॉन्च शामिल है। यह एक एआई पावर्ड विजेट है, जो मौसम अलर्ट और यात्रा अपडेट जैसी जानकारी सीधा आपके होम स्क्रीन पर देगा।

इसके साथ ही, कंपनी ने अपने लुकआउट ऐप को भी अपडेट किया है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जिनकी आंखो की रोशनी नहीं है। इसमें AI के जरिए इन लोगों को अपने आसपास की चीजों को नेविगेट करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं, ऐप अब 11 नई भाषाओं में भी उपलब्ध है। इसमें जापानी, कोरियाई और चीनी शामिल हैं।

एडनिशनल अपडेट में Google वॉलेट पर प्रिंट टिकट या पास एक्पोर्ट करने की सुविधा शामिल है।

एंड्रॉइड ऑटो के लिए मिलेगी यह सुविधा

जल्द एंड्रॉइड ऑटो के लिए कम्युनिकेशन ऐप रिलीज की जाएगी। यह यूजर्स को अपनी कार डिस्प्ले से कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल होने और मैनेज करने की सुविधा देगा।