Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 04:24 PM (IST)
Google ने हाल ही में LinkedIn पर एक जॉब पोस्ट डालकर यह साफ कर दिया है कि वह एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहा है, जिसका नाम है Aluminium OS (ALOS), यह नया OS खासकर PCs, लैपटॉप और टैबलेट के लिए तैयार किया जा रहा है। यह Android पर आधारित होगा यानी Android जैसा ही लेकिन ज्यादा पावरफुल और कंप्यूटर के लिए फिट, अभी Google कंप्यूटर के लिए ChromeOS देता है और फोन व टैबलेट के लिए Android चलता है, लेकिन अब कंपनी दोनों को मिलाकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है जिसे हर जगह इस्तेमाल किया जा सके। इसी प्लान के तहत ALOS को एक स्मार्ट, AI-पावर्ड और तेज OS बनाया जा रहा है। बात दें पिछले दो महीनों से इस प्रोजेक्ट की चर्चा चल रही है क्योंकि Google ने इससे जुड़े काम के लिए Senior Product Manager की हायरिंग भी शुरू कर दी थी।
जॉब लिस्टिंग के मुताबिक, यह नया OS भविष्य के Premium लैपटॉप, Chromebook, Chromebook Plus मॉडल, डिटैचेबल डिवाइसेज और टैबलेट्स में इस्तेमाल किया जाएगा, खास बात यह है कि ALOS को ‘AI at its core’ यानी AI-आधार पर डेवलप किया जा रहा है, जिससे यह तेज, स्मार्ट और ज्यादा पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देगा। Google इसे Android और ChromeOS के बेस्ट फीचर्स को मिलाकर एक यूनिफाइड प्लेटफॉर्म बनाना चाहता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में Google की डिवाइसेज में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, जो मल्टी-फॉर्म फैक्टर डिवाइसों के लिए परफॉर्मेंस-फ्रेंडली होगा।
Google की जॉब पोस्ट में यह भी साफ बताया गया था कि नई हायरिंग का सबसे बड़ा काम ChromeOS से Aluminium OS पर बदलाव को संभालना होगा। इससे अंदाजा लगता है कि Google आने वाले समय में ChromeOS को धीरे-धीरे कम कर सकता है और उसकी जगह ALOS को अपना नया, फ्यूचर वाला OS बना सकता है। Google इसके लिए एक शानदार रोडमैप तैयार कर रहा है, ताकि आने वाले सालों में कंपनी के सारे कंप्यूटर, लैपटॉप और कमर्शियल डिवाइस एक ही इकोसिस्टम में चल सकें, अभी तक Google ने ALOS के डिजाइन, फीचर्स, लॉन्च डेट या किन कंपनियों के साथ यह आएगा, इन सब पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हमें इसके बारे में और खबरें मिलेंगी।
इसी बीच Qualcomm भी अपने नए Snapdragon X और Snapdragon X Elite चिप्स पर काम कर रहा है, जो Android 16 को सपोर्ट करेंगे और PC-क्लास परफॉर्मेंस देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Qualcomm और Google मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म डेवलप कर रहे हैं जो मोबाइल और डेस्कटॉप कंप्यूटिंग दोनों को एक साथ लाएगा, साथ ही AI की नई क्षमताओं का पूरा यूज करेगा। यह सहयोग ALOS के लिए भी एक बड़ा कदम साबित हो सकता है क्योंकि इससे Google को एक मजबूत हार्डवेयर-ऑप्टिमाइज्ड OS बनाने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर Google का Aluminium OS आने वाले वर्षों में PC और टैबलेट दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकता है और AI-पावर्ड कंप्यूटिंग का नया दौर शुरू कर सकता है।