comscore
09 Sep, 2023 | Saturday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Amazon Deal of the Week में सस्ते मिल रहे OnePlus के 5G स्मार्टफोन, 2000 से कम में घर लाने का मौका

Amazon Deal of the Week में OnePlus के 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। फोन्स पर बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इन्हें EMI पर भी खरादा जा सकता है।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 09, 2023, 09:27 AM IST

OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R 5G

Story Highlights

  • Amazon Deal of the Week में OnePlus के 4000 रुपये से कम वाले फोन्स पर छूट है।
  • फोन्स पर बैंक ऑफर के साथ-साथ कूपन डिस्काउंट भी है।
  • लिस्ट में Nord सीरीज के डिवाइस भी शामिल हैं।

Amazon Deal of the Week में कई स्मार्टफोन्स पर छूट मिलती है। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दिया जाता है। अगर आप OnePlus का फोन खरीदने चाहते हैं को अभी अच्छा मौका है। डील ऑफ द वीक में OnePlus के 5G स्मार्टफोन सस्ते में घर ला सकते हैं। इन्हें बहुत कम मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही, बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Amazon Deal of the Week offer on OnePlus Phone

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1080 है। फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस है।

स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की कीमत 17,999 रुपये है। डील ऑफ द वीक में 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट और HDFC बैंक के कार्ड पर 5500 रुपये तक की छूट है। इसे 873 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

 

OnePlus 11R 5G

OnePlus का यह फोन 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 6.7 इंच का Super Fluid Amoled डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस है।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। इसे 1,939 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। Citi, AXIS और OneCard पर 1000-1000 रुपये की छूट है।

 

OnePlus Nord 3 5G

इस 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन 50MP का मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 5000mAh से लैस है। यह 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 33,999 रुपये से शुरू है। इसे 1,648 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट है।

 

Author Name | Mona Dixit

Tags

amazon

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language