
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 23, 2025, 03:32 PM (IST)
Flipkart
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 सभी लोगों के लिए 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है। हर बार की तरह इस साल भी ई-कॉमर्स जाइंट ने सबसे भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया था। खासतौर पर इस साल सभी की निगाहें iPhones ऑफर पर थी। फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू होने से पहले iPhone पर मिलने वाली सुनहरी डील्स का ऐलान कर दिया था, जिसमें आपको आईफोन्स को अब-तक के सबसे कम दाम में खरीदने का मौका मिलता। हालांकि, सेल शुरू होते ही ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। जहां कई लोग ऑर्डर प्लेस करने में नकाम रहे, वहीं जिन लोगों के ऑर्डर प्लेस हो गए… उनके ऑर्डर अचानक ही कैंसिल कर दिए गए… जिसे देखकर लोगों भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालकर फ्लिपकार्ट सेल को स्कैम बता रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन Flipkart सेल में हुआ सस्ता, 1339 महीने पर होगा आपका
Flipkart Big Billion Days Sale की 23 सितंबर रात 12 बजे से शुरू हो गई है। वहीं, Flipkart Plus ग्राहकों के लिए इसे 1 दिन पहले यानी 22 सितंबर को ही शुरू कर दिया गया था। कस्टमर्स को उम्मीद थी कि वह सबसे पहले डील्स पाने में सफल रहेंगे। हालांकि, असल सच्चाई कुछ और ही रही। और पढें: Flipkart Big Billion Day Sale सभी के लिए Live, iPhone 16 ही नहीं इन प्रोडक्ट पर भी मिल रही बंपर छूट
सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने अपनी नराजगी जाहीर की है। कुछ लोगों का कहना है कि वह डील पाने में असफल रहे। वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्क्रीनशॉट शेयर करके जानकारी दी कि उनके ऑर्डर अचानक ही फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल कर दिए गए हैं।
एक यूजर ने Flipkart Big Billion Day Sale को Big Fraud कहते हुए बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 14 ऑर्डर किया था, लेकिन अब उन्हें बिना कोई कारण बताए उनका ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है।
Big Billion Day = Big Fraud! 🚨
I ordered an iPhone 14 on @Flipkart during #BigBillionDays but today my order got cancelled WITHOUT any reason. This is cheating with customers. #FlipkartScam #FlipkartBigBillionDay#flipkartbigbilliondays2025#ScamAlert @Apple #ScamBBD pic.twitter.com/cOPgdbJ1UL
— Umar Abbas (Md Tabrez Alam) (@Umar__Abbas) September 22, 2025
🚨 Scam Alert 🚨@Flipkart @flipkartsupport Big Billion Day is a total scam! They show huge discounts on iPhones, let us place the order, then cancel it without reason. My iPhone 14 order was cancelled the same day! 😡 #FlipkartScam #BigBillionDay pic.twitter.com/DZc4rC4yPX
— Sanjay (@amsanjayx) September 22, 2025
“ @Flipkart cancelled my shipped iPhone order citing ‘unexpected issue’. Why confirm, ship & then cancel? This is unfair trade practice. Ticket ID: IN25092218312637381238. #FlipkartScam #ConsumerRights” pic.twitter.com/yuTmktXy9t
— Mayank Tuteja (@MayankTuteja01) September 22, 2025
एक यूजर ने बताया कि विज्ञापन के जरिए फ्लिपकार्ट ने बताया था कि Google Pixel 9 को वह सेल के दौरान 35000 रुपये में बेचेंगे, लेकिन अभी इसे 45000 रुपये में बेचा जा रहा है।
So @Flipkart advertised the Pixel 9 at ₹35,000 for Big Billion Days, but the price is actually ₹45,000 now.
This isn’t a “deal,” it’s straight-up false marketing. Why lure customers with fake prices? #BigBillionDays #FlipkartScam pic.twitter.com/1JML5TU3Eg— j (@JorgSnow) September 22, 2025
Trending Now