comscore

Facebook और Instagram पर वीडियो एडिट करना हुआ आसान, आए नए AI टूल

Facebook और Instagram के लिए Meta ने AI टूल लॉन्च किए हैं। इन टूल की मदद से यूजर्स आसानी से वीडियो एडिट कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2023, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook और Instagram पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं।
  • Meta ने दोनों सोशल मीडिया ऐप के लिए AI टूल लॉन्च किए हैं।
  • इनके जरिए यूजर्स वीडियो एडिट कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook और Instagram पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हैं। Meta ने इन दोनों प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए दो AI बेस्ड टूल लॉन्च किए हैं। इन फीचर की मदद से आप वीडियो एडिट करके दोनों सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इन एआई टूल से वीडियो एडिट करना काफी आसान हो जाएगा और ये यूजर्स के बहुत काम आएंगे। आइए नीचे इन टूल के बारे में विस्तार से जानते हैं… news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

नए AI टूल

मेटा के मुताबिक, पहला टूल Emu Video है। यह कैप्शन, फोटो, डिस्क्रिप्शन प्रॉम्प्ट और इमेज के साथ 4 सेकेंड का वीडियो बनाने में सक्षम है। वहीं, दूसरा टूल Emu Edit है। इस फीचर के जरिए टेक्स्ट प्रॉम्ट का इस्तेमाल करके वीडियो एडिट की जा सकती है। ये दोनों टूल पेरेंट Emu के अपग्रेडेड वर्जन हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EMU मॉडल टेक्स्ट के आधार पर इमेज तैयार करता है। इसके लिए मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सहारा लेता है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

माना जा रहा है कि Meta AI क्षेत्र में अपने कदम जमाने और माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व अमेजन को टक्कर देने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी ने एआई टूल लॉन्च करने से पहले कई एआई तकनीक पर काम करने वाले चैटबॉट व मॉडल को लॉन्च किया था। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

जल्द मिलेंगे नए टूल

इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए एआई टूल की घोषणा कर दी गई है। इन दोनों फीचर का सपोर्ट कुछ चुनिंदा यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में इन दोनों टूल को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

नए फीचर का हुआ ऐलान

मेटा ने हाल ही में इंस्टाग्राम के लिए एआई फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी मदद से अब आप फोटो और वीडियो को कस्टम स्टिकर में तब्दील कर सकेंगे। इस फीचर को लॉन्च करने का मकसद प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाना है। इसके अलावा, नए फॉन्ट, एडिट टूल और फिल्टर की टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म में क्लोज फ्रेंड फीचर को ऐड किया था।